मां के निधन के बाद कुछ यूं छलका माधुरी दीक्षित का दर्द, बोलीं- 'आज सुबह आई तो कमरा...'

माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने मां के साथ एक बड़ी ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मां के लिए माधुरी दीक्षित ने लेखा भावुक कर देने वाला पोस्ट
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. 12 मार्च सुबह 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली, जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार में कई हस्तियां शामिल हुईं. माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने और बेटे रयान के साथ अंतिम संस्कार में नजर आईं. भारी मन के साथ माधुरी ने नम आंखों से अपनी मां को अंतिम विदाई दी. अब मां के जाने के बाद उनका कमरा खाली पाकर माधुरी ने कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां किया है. 

माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने मां के साथ एक बड़ी ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें मां सोफे पर बैठी हैं और माधुरी उन्हें गले लगाते हुए उनके बगल में बैठी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, 'आज सुबह उठी तो आई का कमरा खाली पाया. यह अवास्तविक लगता है. उन्होंने हमें गले लगाना और जीवन का जश्न मनाना सिखाया. उन्होंने कईं सारे लोगों को बहुत कुछ दिया. हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन वह हमारी यादों में जिंदा रहेंगी. उनकी बुद्धि, सकारात्मकता और अनुग्रह से हम सीखेंगे. हम अपनी यादों के जरिए उनके जीवन को एक साथ मनाएंगे. ॐ शांति'.

 मां के बेहद करीब थीं माधुरी दी

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित नेने अपनी मां के बेहद करीब थीं. शूटिंग हो या इवेंट्स माधुरी की शुरुआती करियर में उनकी मां हर वक्त उनके साथ रहती थीं. मां के साथ उनकी कितनी क्लोज़ और स्ट्रांग बॉन्डिंग थी यह कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. कई इंटरव्यू में माधुरी ने इस बात का जिक्र किया था कि उनकी मां ने उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया. अब मां को खो देने का गम माधुरी की बातों पर से भी साफ छलक रहा है.

Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta ने U-Special Bus को दिखाई हरी झंडी, Students को मिलेंगी ये सुविधाएं