माधुरी दीक्षित की इस हमशक्ल ने मचाई तबाही, एक्सप्रेशन में धक-धक गर्ल को ही दे दी टक्कर, लोग बोले- कॉपी हो तो ऐसी

सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित की हमशक्ल सामने आई है, जिसने तहलका मचा कर रख दिया है. इस हमशक्ल और उसके एक्सप्रेशन को देखने के बाद लोग असली धक-धक गर्ल को भूल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

यूं तो बॉलीवुड में हर दौर में खूबसूरत एक्ट्रेस आई हैं. कभी मधुबाला तो कभी हेमा मालिनी. ऐसा ही एक दौर धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित का भी आया था. माधुरी खूबसूरती के साथ-साथ डांस और एक्टिंग का ऐसा संगम थी, जिन्होंने दशकों तक हिट फिल्मों के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया. अपने वक्त में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर माधुरी दीक्षित ने साबित कर दिया वो किसी से कम नहीं है. खासतौर पर डांस के मामले में माधुरी दीक्षित करोड़ों लोगों की प्रेरणा है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. खासकर लड़कियां माधुरी दीक्षित जैसा बनने का ख्वाब देखती आई हैं. सोशल मीडिया पर भी माधुरी दीक्षित के फैन पेज और उनकी हमशक्ल के पेज पर काफी फॉलोअर्स हैं. ऐसी ही एक युवती है, जो माधुरी दीक्षित की तरह दिखती है और उनकी तरह की हाव भाव दिखाकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती है.

माधुरी दीक्षित के गाने पर दिए एक्सप्रेशन

सोशल मीडिया पर मधु हनी के नाम से बने इस इंस्टाग्राम हैंडल पर हूबहू माधुरी दीक्षित जैसा दिखने वाली एक युवती के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. मधु नाम की ये लड़की दिखने में भी माधुरी दीक्षित लगती है और इसके हाव भाव भी बिलकुल वैसे ही है. मधु के कई वीडियो पसंद किए गए हैं जिनमें वो माधुरी दीक्षित के गाने पर उनके डांस को कॉपी करती नजर आ रही हैं. उनका हालिया वीडियो माधुरी दीक्षित के गाने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल है, जिस पर वो माधुरी दीक्षित को कॉपी करती दिख रही हैं.

ढाई लाख फॉलोअर्स 

लोगों को मधु का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. मधु ने माधुरी दीक्षित के कपड़ों को ही कॉपी नहीं किया है, उनके हेयर स्टाइल और उनकी ही तरह एक्सप्रेशन देने की कोशिश की है. मधु माधुरी दीक्षित की हमशक्ल होने के कारण काफी चर्चा में भी रही हैं. वो केबीसी में भी जा चुकी हैं और कई स्टेज परफॉरमेंस भी देती हैं. मधु के इस पेज पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो इस बात का सबूत देते हैं कि माधुरी दीक्षित के दीवानों की कमी नहीं है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |US Attack On Venezuela |Bharat Ki Baat Batata Hoon: US की डेल्टा फोर्स Putin को उठाएगी!