माधुरी की हमशक्ल ने साहिबां फिल्म के गाने पर किया डांस, फैन्स ने की तारीफ, बोले- जूनियर माधुरी

माधुरी दीक्षित की इस हमशक्ल को देखा तो आप भी गच्चा खा जाएंगे. इसकी शक्ल धक धक गर्ल से पूरी तरह मिलती है और डांस भी बिल्कुल उन्हीं की तरह करने की कोशिश करती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है माधुरी दीक्षित की हमशक्ल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने अपनी पहचान बनाई, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी. धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं, जिन्होंने दशकों तक अपनी अदाकारी और डांस से लोगों का दिल जीता. आज भी उनके फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. डांस की बात हो तो माधुरी का नाम सबसे पहले आता है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग की वजह से कई लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित की हमशक्ल नजर आ रही है. हालांकि, उनके डांस को देखकर कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

माधुरी दीक्षित की हमशक्ल का नाम मधु हनी है, जो ना सिर्फ माधुरी दीक्षित जैसी दिखती हैं, बल्कि उनके स्टाइल और कपड़ों को भी कॉपी करती हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर कई वीडियो हैं, जिनमें वे माधुरी के गानों पर उनके डांस को दोहराने की कोशिश करती नजर आती हैं. हालांकि, माधुरी की तरह डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं. हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में मधु हनी साहिबां मेरी साहिबां गाने पर डांस कर रही हैं. 

इस वीडियो पर फैन्स मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि दूसरी माधुरी लगती हो जी. तो कोई उन्हें जूनियर माधुरी जी कह रहे हैं. इस तरह माधुरी दीक्षित के इस डांस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट आ रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: 9 राज्यों में बाढ़-बारिश का Red Alert, Gujarat से Uttarakhand तक तबाही!