करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित में 27 साल बाद हुई डांस की टक्कर, दिल तो पागल है के गाने पर अमेजिंग डांस

करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित 27 साल पहले दिल तो पागल है में एक साथ नजर आई थीं. फिल्म में उनकी डांस की टक्कर भी थी. वह टक्कर एक बार फिर देखने को मिली है. .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. वहीं 27 साल बाद फिल्म नहीं बल्कि रियलिटी शो में ये जोड़ी देखने को मिली है. दरअसल, 1997 में आई यश चोपड़ा की दिल तो पागल है फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने डांस दीवाने के सेट पर शिरकत की. जहां बतौर जज नजर आ रही माधुरी दीक्षित ने एक्ट्रेस के साथ डांस की जंग देखने को मिली है. दरअसल, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर के बीच दिल तो पागल है की तरह डांस ऑफ देखने को मिली है. 

डांस दीवाने में इस हफ्ते करिश्मा कपूर स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. जहां माधुरी दीक्षित और उनके बीच जांस ऑफ होता है. जबकि सुनील शेट्टी उनके लिए चीयर करते हुए नजर आते हैं. ''डांस ऑफ खत्म होने के बाद सुनील शेट्टी कहते हैं, तब भी दिल आप दोनों के लिए पागल थे और आज भी दिल पागल है. बेहतरीन डांसिंग स्टार्स हमारी इंडस्ट्री और देश के.''इतना ही नहीं वह स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए भी नजर आते हैं. 

गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर का पिछले साल एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों को बलम पिचकारी गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो मर्डर मुबारक में करिश्मा कपूर हाल ही में नजर आई थीं. जबकि माधुरी दीक्षित को मराठी फिल्म पंचक में देखा गया था. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Pakistan की Thousand Cuts Policy पर Rajnath Singh का प्रहार | Asim Munir को चेतावनी | Parliament