माधुरी दीक्षित की 40 साल पुरानी फोटो आई सामने, 17 की उम्र में ऐसी दिखती थीं तेजाब की मोहिनी

माधुरी दीक्षित की एक चालीस साल पुरानी फोटो सामने आई है. ये फोटो तब की है जब माधुरी दीक्षित 17 साल की हुआ करती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी की पुरानी फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक धक गर्ल...जरा सोचिए ये नाम उन्हें क्यों दिया होगा. कोई यूं ही थोड़े ना देशभर की धड़कन बन जाता है. वो हैं निशा और वो ही अपने चाहने वालों की जिंदगी की भोर बन गईं. नाम है माधुरी दीक्षित ये शब्द सुनते ही दिमाग में आता है मासूम सा चेहरा और प्यारी सी स्माइल. इंडस्ट्री में आज 40 साल पूरे कर चुकीं माधुरी ने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म का नाम था 'अबोध'. इस फिल्म में माधुरी 18 की भी नहीं हुई थीं लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम मिला तो हामी भर दी. उन्हें क्या मालूम था कि ये फैसला उन्हें इंडस्ट्री की बुलंदियों तक ले जाएगा.

बंगाली एक्टर के साथ की थी शुरुआत

अबोध को हीरेन नारंग ने डायरेक्ट किया था. इससे माधुरी ने तो डेब्यू किया ही उनके साथ बंगाली एक्टर तपस पॉल ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. माधुरी ने शुरुआत तो 1984 में कर ली थी लेकिन सक्सेस का स्वाद उन्हें चार साल बाद फिल्म दयावान से मिला. हालांकि इसमें भी ज्यादा क्रेडिट विनोद खन्ना और फिरोज खान के नाम रहा. माधुरी की हिट लिस्ट में पहली फिल्म तेजाब मानी जाती है. इस फिल्म के गाने हिट रहे. एक दो तीन...आप कैसे भूल सकते हैं. ये गाना आज तक लोगों के बीच उतना ही पॉपुलर है. हाल में इसका रीमेक भी आया था. तेजाब के अलावा माधुरी की हिट फिल्मों में देवदास, दिल तो पागल है, बेटा, अंजाम, साजन कोयला, खलनायक, राम लखन जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mercedes-Benz G 580 के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With Technical Guruji | EQ Technology