माधुरी दीक्षित ने 'डोला रे डोला' पर किया झूमकर डांस तो फैंस बोले- वाह चंद्रमुखी...

माधुरी दीक्षित के फैन पेज पर एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने काले रंग की साड़ी पहनी है इसके साथ ही वे देवदास फिल्म के मोस्ट पॉपुलर गाने डोला रे डोला पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माधुरी दीक्षित ने 'डोला रे डोला' पर किया झूमकर डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित आए दिनों अपने अंदाज अभिनय और एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत लेती हैं. बीते दिनों वे अपने 90 के दशक के गाने पर किए गए डांस को लेकर सुर्खियों में आईं थीं. वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे देवदास के गाने डोला रे डोला पर झूमकर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशन और डांस की फैंस जमकर सराहना कर रहे हैं. बता दें कि ये उनका पुराना वीडियो है जिसे उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. 


माधुरी दीक्षित के फैन पेज पर एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने काले रंग की साड़ी पहनी है इसके साथ ही वे देवदास फिल्म के मोस्ट पॉपुलर गाने डोला रे डोला पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो की जमकर सराहना कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा-वाह चंद्रमुखी तो वहीं दूसरे ने लिखा बहुत खूब. इसके अलावा उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित किरण खेर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement


वेब सीरीज को लेकर हैं चर्चाओं में 
बता दें कि इन दिनों माधुरी दीक्षित अपनी वेब सीरीज को लेकर वाहवाही लूट रही हैं. वे 'द फेम-गेम' को लेकर चर्चाओं में हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है. इस फिल्म से उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. इस फिल्म में उनका एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी