रंजीत के साथ छेड़छाड़ वाला सीन, सेट पर बज रही थी तालियां और बुरी तरह रो रही थीं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित और रंजीत की इस फिल्म से जुड़ा ये किस्सा काफी मशहूर है. रंजीत ने खुद बताया कि उनका नाम सुनकर ही माधुरी रोने लगी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रंतीज के नाम से खौफ खा गई थीं माधुरी
Social Media
नई दिल्ली:

1970 से अब तक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज एक्टर रंजीत अक्सर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ हुई एक घटना को याद करते हैं, जब माधुरी ने 1989 में उनकी फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था. रंजीत अपने विलेन वाले किरदारों के लिए जाने जाते थे और उन्होंने अपनी कई फिल्मों में ज्यादातर छेड़छाड़ के सीन किए थे. बापू के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में भी उनसे कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद थी. माधुरी, जिन्होंने इंडस्ट्री में अभी पांच साल पूरे किए थे, जब उनसे रंजीत के साथ एक सीन करने के लिए कहा गया तो वे डर गईं और खूब रोईं.

हाल ही में विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में रंजीत ने इस घटना को याद करते हुए कहा, "प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म का नाम था, उस समय माधुरी नई थीं. मेरी इमेज 'निर्दयी हत्यारा, क्रूर खलनायक' के रूप में बनाई गई थी. लड़कियां और लड़के मुझसे डरते थे. माधुरी ने मेरे बारे में सुना था और वह घबरा गई थीं. हमारे बीच एक छेड़छाड़ वाला सीन था. वीरू देवगन हमारे फाइट मास्टर थे. सीन यह था कि मुझे एक ठेले पर उनके साथ छेड़छाड़ करनी थी. मैं अपनी दूसरी शूटिंग के लिए जल्दी में था और सेट पर उनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. मुझे माधुरी के बारे में बाद में पता चला." 

उन्होंने आगे कहा, "मुझे एहसास हुआ कि वह रो रही थीं. फिर उन्होंने उन्हें समझाया. उनसे कहा, 'मैं एक अच्छा इंसान हूं'. आखिरकार वह शॉट देने के लिए तैयार हो गईं. अब जब हम शॉट दे रहे थे तो मैं अपने साथी कलाकारों के साथ बहुत को-ऑपरेट करता था. सीन कट होने के बाद लोगों ने तालियां बजाईं. वह रो रही थीं. प्रोड्यूसर और दूसरे लोग उसके पास दौड़े और उससे पूछा, 'क्या तुम ठीक हो?' उसने कहा, 'मुझे कुछ भी एहसास नहीं हुआ. उन्होंने मुझे कभी छुआ तक नहीं.'" रंजीत ने बताया कि सीन के दौरान उन्होंने माधुरी को कभी नहीं छुआ और बस उसे ठेले में घुमाकर परेशान किया था. 

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final: SA को 52 रन से हराकर पहली बार भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन