Madhuri Dixit को पति ने यूं पिज्जा बनाकर खिलाया, बोले- जल्द ही Video शेयर करूंगा

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति डॉक्टर नेने (Dr Nene) ने पिज्जा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) फिल्मों और डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर तो धमाल मचाती ही हैं. लेकिन इसके अलावा एक्ट्रेस इन दिनों अपने पित डॉक्टर नेने (Dr Nene) संग कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके लगातार ऐसे वीडियो या तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें उनका कुकिंग शौक झलक रहा है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति डॉक्टर नेने (Dr Nene) ने अब उनके लिए पिज्जा (Pizza) बनाया है. साथ ही इसकी तस्वीर भी शेयर की है.

डॉक्टर नेने (Dr Nene) तस्वीर में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को पिज्जा (Pizza) खिलाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा: होममेड पिज्जा एनीवन. जल्द ही मेरे यूट्यूब चैनल पर शेयर किया जाएगा. तुम्हारी फेवरिट डिश क्या है? डॉक्टर नेने द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है जब माधुरी दीक्षित ने अपने पति संग कोई डिश बनाई हो. इससे पहले दोनों कांदा पोहा और मोदक के वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर चुके हैं.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही 'डांस दीवाने' के नए सीजन को जज करती नजर आएंगी. माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल वो दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई थीं, जिसमें 'कलंक' और फिल्म 'टोटल धमाल' शामिल है. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस के अंदाज को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने शो को भी जज किया था. आने वाले दिनों में माधुरी दीक्षित कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी.
 

Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail