बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने डांस और अपनी फिल्मों से खूब पहचान बनाई है. वह अकसर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आती हैं. इन दिनों कलर्स टीवी पर आने वाला शो डांस दीवाने जज कर रही हैं. हाल ही में डांस दीवाने में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) और हेलन नजर आईं, जिनके साथ माधुरी दीक्षित ने जमकर वीडियो भी बनाया. इससे जुड़ा माधुरी दीक्षित का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह वहीदा रहमान के साथ 'पान खाए सैंया हमारो' पर एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा, "पान खाये सैंया हमारो..." वीडियो में एक्ट्रेस वहीदा रहमान के साथ 'पान खाए सैंया हमारो' पर एक्सप्रेशंस देती हैं, साथ ही बैठे-बैठे ही डांस भी करती हैं. उनके इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए जहां मौनी रॉय ने हार्ट शेप इमोजी शेयर किये तो वहीं अर्जुन बिजलानी ने लिखा, "एपिक..."
बता दें कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के अलावा हेलन और आशा पारेख के साथ भी वीडियो शेयर किये. जहां हेलन के साथ एक्ट्रेस 'मुंगडा' सॉन्ग पर एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं आशा पारेख के साथ माधुरी दीक्षित 'अच्छा तो हम चलते हैं' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके सभी वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि मौनी रॉय डांस दीवाने को बीते 2 सीजन से लगातार जज कर रही हैं. एक्ट्रेस इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, साथ ही अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.