माधुरी दीक्षित ने रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के साथ ‘तू शायर है’ पर किया धांसू डांस, वायरल हुआ Video

डांस दीवाने 3 के सेट से माधुरी दीक्षित और उर्मिला मातोंडकर का यह धमाकेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों 'तू शायर है' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माधुरी दीक्षित और उर्मिला मातोंडकर ने साथ में किया शानदार डांस
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन हैं. माधुरी न सिर्फ अपने डांस के लिए बल्कि अपने शानदार अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं. माधुरी के साथ यदि उर्मिला मातोंडकर भी देखने को मिल जाएं तो यह आंखों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. जी हां, डांस दीवाने 3 के सेट से माधुरी दीक्षित और उर्मिला मातोंडकर का एक बहुत ही प्यारा वीडियो सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

इस वीडियो को माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में दोनों माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन के गाने ‘तू शायर है' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. जहां माधुरी रेड कलर के इंडियन आउटफिट में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं उर्मिला ब्लू कलर के ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. वीडियो में दोनों अपने हाथों के साथ इस गाने का हुक स्टेप करती हुई दिख रही हैं. वीडियो को कुछ ही देर में 93 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वहीं हजारों की संख्या में कमेंट्स इस पर देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

माधुरी दीक्षित ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘थैंक यू @urmilamatondkarofficial साजन के 30 साल मेरे साथ सेलिब्रेट करने के लिए'. बात करें माधुरी की तो वे इन दिनों डांस दीवाने 3 पर बतौर जज नजर आ रही हैं, जबकि उर्मिला फिलहाल फिल्मों से दूर चल रही हैं. उर्मिला को काफी दिनों के बाद किसी रियलिटी शो में देखा गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV