IIFA 2025 से आ गया माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान के डांस का वीडियो, दिल तो पागल है का 28 साल बाद रियूनियन, फैंस बोले- Wowww 

आईफा अवॉर्ड्स 2025 से रिहर्सल वीडियो सामने आने के बाद अब शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के ओरिजनल परफॉर्मेंस का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईफा 2025 से आया माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

आईफा अवॉर्ड्स 2025 की रात शानदार रही. जहां करीना कपूर से लेकर शाहिद कपूर ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता. लेकिन जो परफॉर्मेंस यादगार रहा. वह था शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित का, जिसका हाल ही में रिहर्सल वीडियो वायरल हुआ था और फैंस दिल तो पागल है का 28 साल बाद रियूनियन देख अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, जिसमें आईफा अवॉर्ड्स के स्टेज से किंग खान और धक धक गर्ल का स्टाइलिश अंदाज में डांस वीडियो सामने आ गया है. 

आईफा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान गोल्डन शिमरी शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं. जबकि माधुरी दीक्षित को ब्लैक साड़ी में देखा जा सकता है. वहीं दोनों रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में तुम्हे जो मैने देखा गाना बज रहा है. हालांकि एसआरके और माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप देखकर लगता है कि वह दिल तो पागल है के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, हमारा दिल तो पागल है सबसे खूबसूरत जोड़ी के रियूनियन को देखकर, एसआरके और माधुरी दीक्षित नेने. इस वीडियो को देख फैंस की पुराने यादें ताजा हो गई हैं. एक यूजर ने लिखा, ये पुरानी जनरेशन लाजवाब है और प्रॉफिटेबल है इंडस्ट्री के लिए. दूसरे यूजर ने लिखा, माधुरी दीक्षित बेहद ग्रेसफुल हैं और लीडिंग लेडी हैं. एसआरके आर माधुरी की परफॉर्मेंस देखने लायक है फिल्मों में. बिल्कुल परफेक्ट. 

गौरतलब है कि आईफा अवॉर्ड्स 2025 के रिहर्सल का एक वीडियो इससे पहले काफी वायरल हुआ था, जिसमें शाहपरुख खान और माधुरी दीक्षित दिल तो पागल है के गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
BJP Protests In Bihar: मोदी को गाली देने पर विपक्ष को वोट का नुकसान?
Topics mentioned in this article