मधुबाला से खूबसूरती में कम नहीं थीं उनकी बहन चंचल, इस फिल्म में साथ आई थीं नजर, वायरल हुई अनदेखी फोटो

मधुबाला दिल्ली में पैदा हुई थीं और उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी था. मधुबाला की चार बहने थीं. मधुबाला की तरह उनकी बहनें भी बहुत खूबसूरत थी, जिसमें एक चंचल भी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मधुबाला की बहन चंचल के साथ तस्वीर वायरल
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री  मधुबाला के बारे में कौन नहीं जानता. मधुबाला 50 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. मधुबाला की खूबसूरती पर दिलीप कुमार तक फिदा थे और उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. मधुबाला ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी, जिसमें दिलीप कुमार के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुगल-ए-आजम' भी शामिल है. मधुबाला दिल्ली में पैदा हुई थीं और उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी था. मधुबाला की चार बहने थीं. मधुबाला की तरह उनकी बहनें भी बहुत खूबसूरत थी, जिसमें एक चंचल भी थीं.

चंचल और मधुबाला की फिल्म

चंचल खूबसूरती में मधुबाला से कम नहीं थीं. मधुबाला की चार बहनें कनीज फातिमा (जन्म 1925), अल्ताफ (जन्म 1930), चंचल (जन्म 1934) और जाहिदा (जन्म 1949) हैं. बात करें चंचल की तो वह नाता (1955), तीरअंदाज (1956), मदर इंडिया (1957) और राज कपूर स्टारर फिल्म जिस देश में गंगा बहती (1960) जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिल्म 'नाता' को मधुबाला प्रोडक्शंस हाउस ने बनाया था, जिसमें दोनों बहनों को साथ में देखा गया था. फिल्म नाता में दोनों बहनों की खूबसूरती देख लोग इन पर फिदा हो गए थे. सोशल मीडिया पर मधुबाला और चंचल की आज भी साथ में तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसमें दोनों बहनों की खूबसूरती की खूब तारीफ होती है.  
 

Advertisement

मधुबाला का करियर

बता दें, मधुबाला ने चंचल से ज्यादा नाम कमाया था. मधुबाला महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई थीं. मधुबाला ने साल 1960 में सिंगर किशोर कुमार से शादी रचाई थी और साल 1969 में एक्ट्रेस का बीमारी के चलते निधन हो गया था. आज भी जब सुंदरता की बात आती है, तो मधुबाला का नाम एक्ट्रेस में सबसे पहले गिना जाता है. मधुबाला ने अपने करियर में तकरीबन 70 से ज्यादा फिल्में की थीं. मधुबाला ने 1942 में फिल्म बसंत से डेब्यू किया था. आखिरी बार मधुबाला को फिल्म ज्वाला (1971) में देखा गया था. यह मधुबाला की पहली और आखिरी कलर फिल्म थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी. फिल्म में वह सुनील दत्त के अपोजिट नजर आई थीं.

Advertisement




 

Featured Video Of The Day
Pandit Pradeep Mishra की कथा में भगदड़, कई लोग दबे, जानिए पूरी सच्चाई क्या