बड़ी-बड़ी आंखें, मासूम सा चेहरा, मधुबाला की हमशक्ल आई तो फेल हो गए अच्छे-अच्छे, पहाड़ों की रहनेवाली है ये हसीना

मधुबाला की ये हमशक्ल लड़की इतनी असल लगती है कि इसने करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित की हमशक्ल को कोसों पीछे छोड़ दिया है. इस लड़की को देखने के बाद लोग इन्हें मधुबाला ही समझ बैठे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मधुबाला की हमशक्ल ने जीता दिल
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी खूबसूरत सदाबहार चेहरे की बात करें तो मधुबाला का नाम जहन में आता है. इनकी मुस्कान दिलों में घर कर जाती थी. बड़ी बड़ी आंखें...जिनमें हर एक इमोशन गहराई से समाया नजर आता है. कंधे पर झूलती जुल्फें बिल्कुल काली घटाओं का अहसास करवाती हैं. मधुबाला मुस्कुरा कर नजरें क्या उठाती थीं ऐसा लगता था कि हर दर्द और तकलीफ छूमंतर हो गई हो. उनकी इसी अदा के चलते उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता था. बॉलीवुड अब तक उनके जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस के इंतजार में है और लगता है कि ये इंतजार एक एक्ट्रेस पर जाकर खत्म हो सकता है. ये एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो काफी हद तक मधुबाला जैसी ही दिखाई देती हैं.

मधुबाला की हमशक्ल ये एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल हैं जिनकी स्माइल देखकर आपको बरबस ही मधुबाला की याद आ जाएगी. वैसा ही लंबा चेहरा, होंठ और आंखें. मधुबाला जैसी जरा अदाएं सीखकर प्रियंका कंडवाल अपने वीडियोज के जरिए मधुबाला की यादें ताजा कर देती हैं. मधुबाला के पुराने गानों पर रील्स बनाते समय वो उनके हावभाव और बॉडी लेंग्वेज को पकड़ कर चलने की भी पूरी कोशिश करती हैं. कभी साड़ी में, कभी सूट में मधुबाला की तरह हेयरस्टाइल रख कर वो अक्सर उनके गानों पर या डायलॉग पर वीडियो बनाती हैं.

अपनी खूबसूरती के चलते मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल टीवी सीरियल्स में अपने लिए जगह बना चुकी हैं. वो पवित्र रिश्ता, जाना न दिल से दूर में दिख चुकी हैं. मरियम खान- लाइव रिपोर्टिंग नाम के शो में मेन रोल में दिखाई दे चुकी हैं. साउथ की कुछ फिल्मों में भी प्रियंका कंडवाल नजर आई हैं. उनकी रील्स और वीडियोज को देखकर अक्सर फैन्स उन्हें मधुबाला के नाम से ही पुकारते हैं. उनके वीडियो पर कुछ फैन्स मधुबाला रिटर्न लिख कर भी कमेंट कर चुके हैं. वहीं कुछ मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल के वीडियो देख कह रहे हैं कि ये ब्यूटी क्वीन का दूसरा जन्म है.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: बच्चों के लिए लोरियां क्यों है इतनी महत्वपूर्ण? | Lullabies | Rj Kisna