सेम टू सेम चेहरा, बड़ी-बड़ी आंखें, आई मधुबाला की हमशक्ल तो फेल हो गए अच्छे-अच्छे, लोग बोले- ब्यूटी क्वीन लौट आई

मधुबाला मुस्कुरा कर नजरें क्या उठाती थीं, ऐसा लगता था कि हर दर्द को फना कर गई हैं. उनकी जैसी अदा और खूबसूरती आज तक कभी स्क्रीन पर दोबारा देखने को नहीं मिली. उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मधुबाला की हमशक्ल को देख लोग हैरान
Social Media
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) का नाम सुनते ही नजरों के आगे एक ऐसा मुस्कुराता चेहरा आ जाता है जिसकी मुस्कान ही दिलों में घर कर जाती है. बड़ी बड़ी आंखों में अलग ही अदाएं नजर आती हैं. कंधे पर झूलती जुल्फें मानो चांद जैसे चेहरे पर काले बादल. मधुबाला (Madhubala Photos) मुस्कुरा कर नजरें क्या उठाती थीं, ऐसा लगता था कि हर दर्द को फना कर गई हैं. उनकी जैसी अदा और खूबसूरती आज तक कभी स्क्रीन पर दोबारा देखने को नहीं मिली. उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता है. बॉलीवुड अब तक उनके जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस के इंतजार में है और लगता है कि शायद ये इंतजार कभी खत्म हो भी ना. लेकिन एक एक्ट्रेस है जो थोड़ी बहुत मधुबाला जैसी झलक दिखाती हैं. 

मधुबाला की हमशक्ल ये एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल हैं. इनकी स्माइल देखकर आपको बरबस ही मधुबाला की याद आ जाएगी. वैसा ही लंबा चेहरा, होंठ और आंखें. मधुबाला का अंदाज कॉपी कर प्रियंका कंडवाल अपने वीडियोज के जरिए मधुबाला की यादें ताजा कर देती हैं. मधुबाला के पुराने गानों पर रील्स बनाते समय वो उनके एक्सप्रेशन और बॉडी लेंग्वेज को पकड़ कर चलने की भी पूरी कोशिश करती हैं. कभी साड़ी में, कभी सूट में मधुबाला की तरह हेयरस्टाइल बनाकर वो अक्सर उनके गानों पर या डायलॉग पर वीडियो बनाती हैं.

अपनी खूबसूरती के चलते मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल टीवी सीरियल्स में एंट्री ले चुकी हैं. वो पवित्र रिश्ता, जाना न दिल से दूर में दिख चुकी हैं. प्रियंका, मरियम खान- लाइव रिपोर्टिंग नाम के शो में मेन रोल में दिखाई दे चुकी हैं. प्रियंका कंडवाल साउथ की कुछ फिल्मों में भी नजर आई हैं. उनकी रील्स और वीडियोज को देखकर अक्सर फैन्स उन्हें मधुबाला के नाम से ही पुकारते हैं. उनके वीडियो पर कुछ फैन्स मधुबाला रिटर्न लिख कर भी कमेंट कर चुके हैं. वहीं कुछ लोग मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल के वीडियो देख कह रहे हैं कि ये ब्यूटी क्वीन का दूसरा जन्म है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Khesarilal, चुनावी मैदान में 'स्टार वॉर'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon