90s की सुपरस्टार को इंटिमेट सीन देने से था परहेज, फिर भी मजबूरी में देना पड़ा किसिंग सीन, बोलीं- वो डरावना...

मधु शाह को 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है, जिन्होंने फूल और कांटे और रोजा जैसी फिल्मों में काम किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madhoo On Kissing Scene: मधु शाह को देना पड़ा था किसिंग सीन
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस मधु शाह, जिन्हें मधु के नाम से जाना जाता है, जिन्हें 1990 के दशक में फूल और कांटे, रोजा और अल्लारी प्रियुदु के लिए जाना जाता है. वहीं मणिरत्नम की रोजा में उनके किरदार को घर घर में पहचाना गया. हालांकि फेम के बावजूद मधु ने एक्टिंग को लेकर अपनी सीमा तय रखी और अपनी घरेलू इमेज को बनाए रखा. इस बारे में वह कहती हैं कि उनकी परवरिश उन्हें बोल्ड फिल्में करने की इजाजत नहीं देती. मधु फिल्में करने के लिए ज्यादा शर्ते नहीं रखती सिर्फ एक की, जिसका खुलासा उन्होंने न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में किया. उन्होंने कहा, यह इकलौता कारण है मैं फिल्मों को ना कर देती हूं. वरना मैं मिलने वाले सभी ऑफर को हां कर देती हूं और वह कारण है बोल्ड सीन्स.

हालांकि सीमा तय करने के बावजूद मधु के करियर में एक ऐसा पल आया, जो कि बेहद डरावना था. दरअसल, मधु ने बताया कि एक फिल्म ऐसी थी, जिसमें उन्हें अपने को स्टार को किस करना बड़ा. जबकि इसकी जानकारी उन्हें पहले नहीं दी गई थी. एक्ट्रेस ने कहा, यह उस तरह की किस थी जैसा आज की फिल्मों में दिखाया जाता है. यह लिप्स पर किस से ज्यादा था, जो करना मुझे बुरा लगा. शॉकिंग यह था कि इस बारे में उन्हें सेट पर पहुंचने के बाद पता चला. 

आगे एक्ट्रेस ने कहा, मधु ने बताया, "शूटिंग शुरू होने से पहले मुझे यह नहीं बताया गया था कि मुझे किस करना है. जब मुझे बताया गया, तो वे मुझे एक तरफ ले गए और हमने बातचीत की. उन्होंने मुझे समझाया कि यह क्यों जरुरी था और इसीलिए मैंने ऐसा किया. लेकिन यह सबसे भयानक और अविश्वसनीय काम था, जो मुझे करना पड़ा. किस करने का कोई फायदा नहीं था. मैंने निर्देशक से इस बात पर भी बात नहीं की कि वे उस सीन को फिल्म में न डालें. मैंने इसे जाने दिया. मैं हर तरह से बहुत छोटी थी, सिर्फ उम्र के हिसाब से नहीं. आज, 22 और 24 साल के लोग बहुत चतुर और खुले विचारों वाले होते हैं. 22 साल की उम्र में मैं बहुत भोली थी."

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: I20 और Eco Sports के बाद अब तीसरी कार की एंट्री, Brezza की तलाश जारी | Breaking
Topics mentioned in this article