Madha Gaja Raja X Review: फिल्म ने हंसा-हंसाकर किया बेहाल, लोग बोले इतनी देर से क्यों आई ये फिल्म

इस तमिल फिल्म ने दर्शकों के बीच खासी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. ऑडियंस रिव्यू देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madha Gaja Raja X review
नई दिल्ली:

Madha Gaja Raja X Review: तमिल फिल्म माधा गज राजा जिसमें विशाल और संथानम लीड रोल में हैं 12 साल की देरी के बाद सिनेमाघरों में आई. शुरू में जनवरी 2013 में रिलीज होने वाली कॉमेडी "लाफ रायट" का प्रीमियर 12 जनवरी, 2025 को हुआ. इस फिल्म को इंटरनेट यूजर्स से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं जिन्होंने इसे "बेहद एंटरटेनिंग" और पोंगल पर जबरदस्त मनोरंजन करने वाली फिल्म बताया है. फैन्स ने विशाल की तारीफ की और संथानम को भी खूब सराहा. एक यूजर ने फिल्म को "मजेदार कॉमिक राइड" बताया. वहीं दूसरे ने कहा, "संथानम के वन-लाइनर यहां-वहां हंसाते सकते हैं." एक फिल्म लवर ने इसे "संगीत युग का रत्न" कहा.

शुरू में पोंगल 2013 के दौरान रिलीज होने वाली इस फिल्म को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसमें प्रोडक्शन से जुड़े मसले, फाइनैंशियल दिक्कतें और डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े स्ट्रगल शामिल हैं. सुंदर सी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जो दर्शकों को लुभाने वाली फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं ने जब इस फिल्म की पहली बार अनाउंसमेंट की थी तब काफी चर्चा बटोरी थी लेकिन एक दशक से ज्यादा समय तक यह अधर में लटकी रही.

Advertisement

माधा गज राजा एक कॉमेडी-एक्शन एंटरटेनर है जो राजा नामक एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलतफहमियों और फैमिली ड्रामा के जाल में फंसा हुआ है जिसके मजेदार रिजल्ट सामने आते हैं. विशाल ने लीड रोल निभाया है जबकि संथानम के मजेदार वन-लाइनर और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग फिल्म की सबसे बड़ी खासियत हैं. सपोर्टिंग कलाकारों में अंजलि, वरलक्ष्मी सरथकुमार और प्रकाश राज शामिल हैं जिन्होंने यादगार काम किया है. 

Featured Video Of The Day
Kirodi Lal Meena Reply: किरोड़ी लाल मीणा ने Madan Rathore को भेजा 5 पन्नों का जवाब