Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 3: 12 साल बाद रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाई में दिग्गजों को पछाड़ा

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 3: बारह साल तक इस फिल्म की किसी ने सुध नहीं ली. लेकिन अब रिलीज हुई तो दर्शक इसे देखने के लिए टूटकर पड़े और तीन दिन में ही फिल्म की बल्ले बल्ले कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 3: 12 साल पुरानी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
नई दिल्ली:

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 3: बारह साल के इंतजार के बाद आई तमिल फिल्म मधा गजा राजा ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा के रख दिया है. जब गेम चेंजर और फतेह जैसी फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही हैं, उस समय में मधा गजा राजा की स्क्रीन्स को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इस तरह अगर फिल्म अच्छी हो तो उसकी कोई लाइफ नहीं होती, ये बात मधा गजा राजा ने साबित कर दी है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म को अच्छा माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है. 

प्रीमियर के बाद बंद हो गई थी फिल्म

आपको बता दें कि मधा गज राजा में साउथ एक्टर विशाल लीड रोल में हैं. ये फिल्म एक्शन कॉमेडी है और इसमें विशाल के साथ साथ लोगों को संथानम के वन लाइनर भी पसंद आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये फिल्म 12 साल पहले रिलीज होने वाली थी. सुंदर सी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2013 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन प्रोडक्शन और फाइनेंस से जुड़ी दिक्कतों के चलते ये ठंडे बस्ते में चली गई.

तीसरे दिन में कमाए इतने करोड़

मधा गजा राजा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन तीन करोड़ कमाए. दूसरे दिन की कमाई भी तीन करोड़ रही और तीसरे दिन कमाई बढ़कर 6 करोड़ हो गई. सैकनिल्क के मुताबिक कुल मिलाकर पहले तीन दिनों में मधा गजा राजा ने 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ठंडे बस्ते में जा चुकी एक फिल्म के लिए इतनी कमाई करना वाकई बड़ी बात है. फिल्म में विशाल और संथानम के साथ-साथ अंजलि, वरलक्ष्मी शरतकुमार और प्रकाश राज भी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे दौर में जब पुष्पा 2 और गेम चेंजर जैसी बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं, कम बजट में बनी और बिना बड़े स्टारों की मौजूदगी वाली ये हल्की फुल्की फिल्म लोगों को वाकई पसंद आ रही है. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Row: बिहार में जारी SIR को लेकर SC में आज क्या हुआ? Election Commission ने क्या सफाई दी