बनने में लगे 20 साल, 63 करोड़ था बजट, सलमान खान थे हीरो लेकिन बुरी तरह पिटी फिल्म, बर्बाद हुआ एक्ट्रेस का करियर

यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही. इससे बनने में भी 20 साल लगे लेकिन जितना समय लगा उतनी कामयाबी ना मिल पाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान की सबसे बड़ी फ्लॉप
नई दिल्ली:

सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और बॉक्स ऑफिस के मामले में भी उनकी किस्मत काफी अच्छी रही है. हालांकि उनकी फिल्मोग्राफी में कुछ महाफ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं. भाईजान की एक फिल्म तो ऐसी थी जो सबसे बड़ी फ्लॉप कहलाती है. इस फिल्म ने बहुत कुछ बर्बाद कर दिया. इस फिल्म ने एक ऐसी एक्ट्रेस के सपने भी तोड़ दिए जो अपने करियर की शुरुआत करने चली थी. सोचा था सलमान के साथ फिल्म है तो ब्लॉकबस्ट तो होगी ही लेकिन हुआ सब कुछ उल्टा. सलमान खान के साथ लॉन्च होने के बावजूद उसे असफलता का सामना करना पड़ा. पहले उन्हें कैटरीना कैफ का बॉडी डबल भी समझ लिया गया था. 

हम बात कर रहे हैं जरीन खान की और फिल्म का नाम वीर है. यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही. जरीन ने युवराज से डेब्यू किया जिसमें कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, सलमान खान और जायद खान थे. हालांकि वीर उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म थी. जरीन ने पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

वीर सलमान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट थी लेकिन यह सफल नहीं हुई. फिल्म 63 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. हालांकि इसने 46 करोड़ रुपये ही कमाए. यह एक बड़ी डिजास्टर थी और मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा. फिल्म के गाने पॉपुलर हुए लेकिन कहानी निराश करने वाली थी. आईएमडीबी के मुताबिक सलमान ने फिल्म बनने से 20 साल पहले इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी. हालांकि फिल्म अपनी प्रोडक्शन लागत भी वसूल नहीं कर पाई. बड़ी असफलता के बाद जरीन के एक्टिंग करियर में भी दोबारा कभी कोई उछाल देखने को नहीं मिला. उन्होंने हाउसफुल 2, वजह तुम हो और दूसरी फिल्में कीं लेकिन उनमें से कोई भी अच्छी नहीं चली.


 

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav सरकार के नारे पर भड़के Tej Pratap: 'फालतू काम मत करो' | Bihar Politics | RJD | JDU