Bhediya 2 to Stree 3: भेड़िया 2 और स्त्री 3 समेत 8 फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान, हॉरर कॉमेड से एक्शन तक सब मौजूद

Bhediya 2 to Stree 3 Release Date: भेड़िया 2 से लेकर स्त्री 3 तक समेत आठ फिल्मों का ऐलान हो गया है. मैडॉक फिल्म्स ने अगले तीन साल के लिए धमाकेदार फिल्मों की घोषणा की है, जानें कब होंगी रिलीज.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stree 3 to Bhediya 2 Release Date: मैडॉक फिल्म्स ने नए साल के लिए 8 फिल्मों की घोषणा की
नई दिल्ली:

Bhediya 2 to Stree 3 Release Date: दिनेश विजान और नेपियन कैपिटल की मैडॉक फिल्म्स ने नए साल 2025 के लिए एक बड़ा खुलासा किया है. मेकर्स ने आठ फिल्मों की घोषणा की है जो उनके हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं. इन आठ फिल्मों में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 3 और वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर भेड़िया 2 भी शामिल हैं. इन फिल्मों के अलावा, मैडॉक फिल्म्स ने कुछ और नई फिल्मों के नामों की भी घोषणा की है, जिन्होंने न केवल इस साल बल्कि 2026-27 के लिए भी दर्शकों को उत्साहित कर दिया है.

मैडॉक फिल्म्स की आने वाले तीन साल में दो-दो फिल्में रिलीज होंगी. 2025 में दिवाली के मौके पर थामा और 31 दिसंबर को शक्ति शालिनी रिलीज होगी. ये पूरी तरह से नई फिल्में हैं. अब यह देखना बाकी है कि इन फिल्मों की स्टारकास्ट क्या होगी. 2026 में उनकी हॉरर-कॉमेडी  फिल्म में वरुण धवन की शक्तिशाली भेड़िये के रूप में वापसी होगी. भेड़िया 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखना यह है कि क्या कृति सेनन भी फिल्म में नजर आएंगी या नहीं. बता दें कि भेड़िया नवंबर 2022 में रिलीज हुई थी. मैडॉक फिल्म्स की 2026 की रिलीज होने वाली  दूसरी फिल्म होगी चामुंडा.

2027 में भी मैडॉक फिल्म्स की दो फिल्में रिलीज होंगी, पहली श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 3. यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी. वहीं दूसरी फिल्म अभय वर्मा और शरवरी वाघ की मुंज्या का सीक्वल महामुंज्या 24 दिसंबर को रिलीज होगी.

2028 में दर्शकों को महायुद्ध नाम की एक ही फ्रैंचाइजी की दो हॉरर-कॉमेडी फिल्में देखने को मिलेंगी. महायुद्ध  पार्ट 1 11 अगस्त को रिलीज होगी और वहीं दूसरा पार्ट 18 अक्टूबर को रिलीज होगा. मैडॉक फिल्म्स की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final: Tilak Varma बने Player of the Match | BREAKING NEWS