शोले के सांभा की बेटी विनती के आगे पानी कम है दीपिका-कैट, लुक ऐसा मॉडल भी हो जाएं फेल, लोग बोले- सादगी की मूरत 

मैक मोहन फिल्म शोले में सांभा बने थे. उनके कई डायलॉग को फैन्स आज भी याद करते हैं. बता दें कि मैक मोहन की एक बहुत ही खूबसूरत बेटी हैं, जिनका नाम विनती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शोले के सांभा की बेटी विनती की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले साल 1975 में आई थी. इस फिल्म के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग-अलग छाप छोड़ी थी. वहीं फिल्म में कुछ कैरक्टर ऐसे भी थे, जो लीड रोल में तो नहीं थे, लेकिन इनका किरदार काफी अहम था. उन्हीं किरदारों में से एक थे गब्बर के खास रह चुके सांभा. मैक मोहन फिल्म में सांभा बने थे. उनके कई डायलॉग को फैन्स आज भी याद करते हैं. बता दें कि मैक मोहन की एक बहुत ही खूबसूरत बेटी हैं, जिनका नाम विनती है. विनती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

मैक मोहन यानी शोले फिल्म के सांभा की दो बेटियां हैं. एक का नाम मंजरी है तो वहीं दूसरी का नाम विनती. मैक मोहन की छोटी बेटी विनती दिखने में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती ही वायरल हो गई हैं. इन फोटोज में विनती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहीं. फैन्स उनकी तस्वीरें देख हैरान रह गए हैं और कह रहे हैं कि विनती को तो फिल्मों में होना चाहिए था. उनका कहना है कि वे खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं.

Advertisement

विनती की तस्वीरें देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "क्या बात है आपके सामने तो बॉलीवुड की हिरोइनें भी पानी कम हैं". तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, "आपका हर अंदाज यूनिक है. वाह बहुत खूबसूरत". बात करें विनती के प्रोफेशनल लाइफ की तो वे   एक्टर के साथ ही प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट | Breaking News