'मारी 2' के राउडी बेबी सॉन्ग का यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड, धनुष और साई पल्लवी के सॉन्ग 50 लाख लाइक्स- देखें Video

'मारी 2' का सुपरहिट सॉन्ग 'राउडी बेबी' यूट्यूब पर धूम मचाए हुए है. धनुष और साई पल्लवी के इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'मारी 2' के 'राउडी बेबी' सॉन्ग की धूम
नई दिल्ली:

'मारी 2' का सुपरहिट सॉन्ग 'राउडी बेबी' यूट्यूब पर धूम मचाए हुए है. धनुष और साई पल्लवी के इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस गाने को अभी तक 1,18,68,42,642 (एक अरब 18 करोड़ से ज्यादा) बार देखा जा चुका है. यही नहीं, अब यह साउथ सिनेमा का पहला सॉन्ग बन गया है जिसे यट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस तरह धनुष और साई पल्लवी का यह डांस नंबर लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है.

धनुष और साई पल्लवी का धमाकेदार डांस
धनुष और साई पल्लवी का 'मारी 2' फिल्म का 'राउडी बेबी' सॉन्ग का म्यूजिक युवन शंकर राजा ने दिया है, जबकि इसके बोल पोएटू धनुष ने लिखे हैं. इस सॉन्ग को धनुष के अलावा धी ने भी अपनी अवाज दी है. साई पल्लवी और धनुष के इस सॉन्ग को प्रभु देवा ने कोरियोग्राफ है. साई पल्लवी इस सॉन्ग में जिस बिंदास अंदाज में डांस करती है और वह डिफिकल्ट स्टेप्स को भी बहुत ही आसान बना देती हैं. 

धनुष और साई पल्लवी की सुपरहिट फिल्म
'मारी 2' 2018 की तमिल फिल्म है जिसे बाला मोहन ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म 2015 में आई फिल्म 'मारी' का सीक्वल थी. फिल्म मे साई पल्लवी और धनुष के अलावा कृष्णा, तोविनो थॉमस, वरालक्ष्मी शरतकुमार और विद्या प्रदाप नजर आए थे. फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका