Maaman Box Office Collection: मामा-भांजे की इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी बहार, 5 दिन में ही बजट कमाकर प्रॉफिट में आई फिल्म

Maaman Box Office Collection: मामा-भांजे की ये कहानी सिनेमाघरों में हिट हो चुकी है. पहले पांच दिन में ही इसने बजट वसूलकर कमा लिया प्रॉफिट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maaman Box Office Collection: मामन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Maaman Box Office Collection: अगर कहानी मजबूत हो, एक्टिंग दमदार और डायरेक्शन शानदार तो फिर ये मायने नहीं रखता कि बजट कितना है और एक्टर कौन है. दर्शक सिनेमाघरों तक खिंचे चले आ ही जाते हैं. ऐसी ही एक फिल्म तमिल सिनेमा में रिलीज हुई है. फैमिली ड्रामा मामन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत हासिल की है. प्रशांत पांडियाराज निर्देशित और लार्क स्टूडियोज निर्मित इस फिल्म में सूरी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, राजकिरण, योगी बाबू और स्वसिका जैसे एक्टर लीड रोल में हैं. मामन फिल्म 16 मई, 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म फैमिली ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है और यही वजह है कि फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लाइनें लग रही हैं. वैसे भी इन दिनों स्टोरी ओरियंटेड फिल्मों की काफी डिमांड है और दर्शक इन्हें हाथोंहाथ भी ले रहे हैं. फिर ये अपना बजट वसूलकर प्रॉफिट में भी आ गई है. 

मामन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मामन ने पहले पांच दिन में भारत में 12.4 करोड़ रुपये कमाए जबकि वर्ल्डवाइड 14.6 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. आइए जानते हैं फिल्म ने पांच दिनों में किस दिन कितना कलेक्शन किया.
मामन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: 1.75 करोड़ रुपये 
मामन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: 2.50 करोड़ रुपये
मामन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: 3.85 करोड़ रुपये
मामन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4: 2.05 करोड़ रुपये
मामन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5: 2.25 करोड़ रुपये

मामन का बजट

मामन ने तमिल दर्शकों के बीच मजबूत पकड़ बनाई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को फैमिली ऑडियंस से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रही है. फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और यह पहले वीकेंड में ही प्रॉफिट में आ गई है.

मामन ओटीटी रिलीज

सूरी ना सिर्फ फिल्म के एक्टर हैं बल्कि कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. यह कहानी मामा और भांजे के भावनात्मक रिश्ते और उनके बीच की जटिलताओं पर आधारित है. मामन के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स जी5 ने हासिल किए हैं.

Featured Video Of The Day
Jaipur-Ajmer Highway Blast CCTV: गैस से भरा टैंकर पलटा फिर एक के बाद एक धमाकों से दहला इलाका | Video
Topics mentioned in this article