Maalik Box Office: राजकुमार राव की मालिक को हिट होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़, अभी तक बिकी हैं 6500 टिकटें

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मालिक (Maalik) आज 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनकी हीरोइन मानुषी छिल्लर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजकुमार राव की मालिक को हिट होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़
नई दिल्ली:

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)स्टारर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मालिक (Maalik) आज 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनकी हीरोइन मानुषी छिल्लर हैं. फिल्म ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिलहाल फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. वहीं, एडवांस बुकिंग में फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर सकी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 6500 टिकट ही सेल किए हैं. ऐसे में बात करेंगे कि राजकुमार की फिल्म मालिक को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए कितनी कमाई करनी होगी.

मालिक का बजट

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का प्रोडक्शन बजट 54 करोड़ रुपये है. फिल्म ज्यादा लखनऊ और वाराणसी में शूट हुई है. लेकिन यह बात सब जानते हैं कि राजकुमार राव की छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया है. एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म भूल चूक माफ थी, जो 50 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 74.81 करोड़ रुपये है, लेकिन फिल्म एवरेज ही रही.

कैसे हिट होगी मालिक?

अब मालिक के हिट होने का क्या पैमाना है, आइए जानते हैं. सबसे पहले तो मालिक को अपना बजट (54 करोड़ रुपये) निकालना होगा, फिल्म पर कोई फैसला हो इसके लिए उसे अपने बजट से दोगुना कमाई करनी होगी. इसका मतलब है कि फिल्म मालिक को हिट होने के लिए 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा. अगर राजकुमार राव फिल्म मालिक से अपनी पिछली रिलीज फिल्म भूल चूक माफ की कमाई में पीछे छोड़ देते हैं, तो यह उनकी तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी

राजकुमार राव की फिल्मों की कमाई

स्त्री 2- 625.70 करोड़
स्त्री- 129.67 करोड़
भूल चूक माफ- 74.81 करोड़
काई पो चे - 50 करोड़
श्रीकांत- 49.50 करोड़
विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो- 44.48 करोड़
जजमेन्टल है क्या - 38.30 करोड़
मिस्टर एंड मिसेज माही- 35.14 करोड़
बरेली की बर्फी- 34.30 करोड़
रूही - 25.87 करोड़

मालिक के आगे चुनौती

बता दें, मालिक के साथ-साथ आज बॉक्स ऑफिस पर शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म सुपरमैन रिलीज हुई है. वहीं, मेट्रो इन दिनों, जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ, एफ 1 और कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही मौजूद है. ऐसे में मालिक के लिए इतनी फिल्मों के बीच कमाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालिक के ओपनिंग डे का कलेक्शन 3 से 5 करोड़ रुपए के बीच रहा.

Featured Video Of The Day
Periods पर शर्मिंदा करना बंद करो! जानिए वो सच जो हर पुरुष और महिला को जानना चाहिए ।Shubhankar Mishra