Maalik box office collection: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर और प्रोसेनजीत चटर्जी की फिल्म मालिक पिछले शुक्रवार (11 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फैन्स यह देखने के लिए एक्साइटेड थे कि राजकुमार एक गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए इस गंभीर अवतार में कैसा परफॉर्म करते हैं. हालांकि उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिली लेकिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है क्योंकि उसी हफ्ते सुपरमैन जैसी एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हुई थी.
मालिक बॉक्स ऑफिस अपडेट
Sacnilk के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म ने अब तक कुल ₹18 करोड़ की कमाई कर ली है. शुरुआती अंदाजे के हिसाब से फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन जो सिनेमाघरों में इसका पहला मंगलवार भी था ₹2 करोड़ कमाए. फिल्म ने पहले दिन ₹3.75 करोड़ की कमाई की. वीकएंड में इसने कुछ बढ़त दिखाई और शनिवार और रविवार दोनों को ₹5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. सोमवार से गिरावट शुरू हो गई. मंगलवार को हिंदी सिनेमा में मालिक की कुल ऑक्यूपेंसी 12.39% रही.
राजकुमार ने मालिक के बारे में क्या कहा
मालिक, राजकुमार की बड़े पैमाने पर एक्शन कैटेगरी में पहली फिल्म है. इस तरह की फिल्में पिछले कुछ सालों में शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों के साथ देखने को मिली हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में राजकुमार ने कहा था, "यह रोमांचक है क्योंकि मुझे अब तक किए गए किसी भी काम से बहुत अलग कुछ करने का मौका मिल रहा है. एक एक्टर के तौर पर मैं यही करना चाहता हूं. अलग-अलग लोगों का किरदार निभाना, अलग-अलग शैलियों को अपनाना और दर्शकों के सामने खुद को एक अलग अंदाज में पेश करना. मालिक ने मुझे यह मौका बहुत बड़े पैमाने पर दिया है."
पुलकित के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.