Maa Box Office Collection Day 3: काजोल की फिल्म मां का 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर खौफ, बजट वसूलने के लिए इतनी करनी होगी कमाई

Maa Box Office Collection Day 3: काजोल की मां हिट है या फ्लॉप इसका अंदाजा लगाने के लिए अभी फिल्म को 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई वसूलनी होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maa First Weekend Collection: मां की 3 दिन में कमाई
नई दिल्ली:

Maa 3 Days Box Office Collection: काजोल की लेटेस्ट फिल्म साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक रही है. यह एक मायथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जिसमें काजोल एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं. फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. वहीं अजय देवगन की शैतान यूनिवर्स में यह नई एंट्री है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं ओपनिंग डे पर काजोल की फिल्म ने अच्छी कमाई वसूली. हालांकि हिट साबित होने के लिए फिल्म को बजट से ज्यादा की कमाई करनी होगी, जिससे पहले वीकेंड का कलेक्शन काफी पीछे हैं. हालांकि अगर ऐसे ही कमाई जारी रही तो फिल्म हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो जाएगी. 

बॉक्स ऑपिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, मां ने भारत में 3 दिनों में 17.40 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसमें से ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ की पहले दिन कमाई वसूली. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 6 करोड़ का रहा. वहीं तीसरे दिन 6.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 20 करोड़ का आंकड़ा काजोल की फिल्म ने पार कर लिया है. हालांकि बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल की मानें तो मां का बजट 55 से 60 करोड़ का है, जिसके चलते फिल्म को अभी 35 करोड़ की कमाई हासिल करनी होगी. 

गौरतलब है कि मां में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा हैं. फिल्म की कहानी आधुनिक समय में घटती है, जहां प्राचीन शक्तियां फिर से सामने आती हैं. इसमें अंबिका नाम की मां की कहानी है, एक ऐसी मां जिसका अटूट प्रेम उसके बच्चे को खतरे में डालने पर दैवीय क्रोध में बदल जाता है. काजोल ने अंबिका का किरदार निभाया है. वह एक तरफ मां का प्यार दिखाती हैं, तो दूसरी तरफ गुस्से में राक्षसों का विनाश करने वाली देवी जैसी लगती हैं.


 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Diwali पर आज गैस चैंबर न बन जाए दिल्ली, सुबह-सुबह AQI 400 पार | Delhi Pollution