लस्ट स्टोरीज 2 ट्रेलर: तमन्ना और विजय की रोमांटिक केमेस्ट्री से काजोल की ट्रबल्ड लाइफ तक, देखें कैसा है नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी का ट्रेलर

लस्ट स्टोरीज 2 ट्रेलर: नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें चार कहानियां हैं और इन कहानियों में तमन्ना, विजय वर्मा, काजोल, तिलोत्तमा शोम और मृणाल ठाकुर नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखे जिंदगी के अनोख रंग
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स ने अपनी एमी नॉमिनेटेड एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष ने अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकारों के साथ इस एंथोलॉजी को तैयार किया है. आशी दुआ और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, फिल्म का प्रीमियर 29 जून को नेटफ्लिक्स पर होगा. 'लस्ट स्टोरीज' की दूसरे एंथोलॉजी पर आर. बाल्की कहते हैं, 'लस्ट स्वाभाविक है और एक रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण है. इसे पहचानना सभी के लिए महत्वपूर्ण है. मैं लस्ट स्टोरी बनाना चाहता था जिसे एक परिवार एक साथ देख सके. नीना गुप्ता, मृणाल ठाकुर और अंगद बेदी ने इस कहानी को आकर्षक तरीके से जीवंत किया है. मुझे उम्मीद है कि यह एक ऐसी कहानी है जो लोगों को पसंद आएगी.'

कोंकणा सेन शर्मा ने 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर कहा, 'एक महिला का अपनी आजादी हासिल करना और अपने जीवन को नियंत्रित करने के बारे में कुछ बहुत ही रोमांचक है और यह वही है जो मैं लस्ट स्टोरीज 2 के लिए अपनी एंथोलॉजी में दिखाना चाहती थी. मेरे लिए लस्ट, कई लोगों की तरह, एक वर्जित विषय है और मैं उस आदर्श से अलग होना चाहती थी जो सिर्फ मेरी अद्भुत सह-लेखिका पूजा तोलानी के कारण संभव हो सका. अमृता और तिलोत्तमा बेहतरीन हैं, जिन्होंने एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाकर काम किया.'

Advertisement

सुजॉय घोष कहते हैं, 'इस बार लस्ट की कहानियां लस्ट के विभिन्न रंगों के बारे में हैं. मुझे बहुत खुशी है कि आरएसवीपी, फ्लाइंग यूनिकॉर्न और नेटफ्लिक्स ने मुझे यह मौका दिया और हमारी लस्ट स्टोरी को 190 देशों के दर्शक देखेंगे. तमन्ना और विजय ने फिल्म को वैसा ही जीवंत किया जैसा मैंने सोचा था, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री देखने में मजा आएगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India