Loveyapa OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा

जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा बहुत ही जल्द थियेटर्स में रिलीज को तैयार है. इसके साथ ही फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी एक अपडेट सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लवयापा ओटीटी रिलीज डेट जल्द आएगी सामने
नई दिल्ली:

रोमांटिक कॉमेडी लवयापा वैलेंटाइन वीक 2025 के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है. यह फिल्म आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की पहली बड़ी फिल्म होगी. सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले यह पता चला है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के लिए कहां स्ट्रीम होगी. लवयापा डिज्नी+ हॉटस्टार पर ओटीटी रिलीज होगी. लवयापा के पोस्टर के मुताबिक फिल्म के स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी+ हॉटस्टार हैं. दर्शक अपने घरों में आराम से कहानी को इंजॉय कर सकेंगे. अगर वे सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक जाते हैं तो उन्हें जल्द ही ओटीटी पर फिल्म देखने का मौका मिल जाएगा. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह रोमांटिक कॉमेडी कब स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

लवयापा का ऑफीशियल ट्रेलर और इसके साउंडट्रैक के कुछ गाने पहले ही जारी किए जा चुके हैं. 2 मिनट 47 सेकंड के ट्रेलर में जुनैद खान और खुशी कपूर के किरदार गौरव और बानी का परिचय दिया गया है. वे एक दूसरे से शादी करने का फैसला करने से पहले एक दिन के लिए अपने फोन बदल लेते हैं. यह उनके रिश्ते की परीक्षा है और बहुत सारी कंट्रोवर्सी का वादा करता है. इस जेन जी लव स्टोरी के साथ दर्शकों को ढेर सारा मनोरंजन और हंसी मिलने वाली है.

फिल्म का गाना लवयापा हो गया एक मजेदार ट्रैक है जो लीड कपल के रिश्ते की समस्याओं को दिखाता है. रहना कोल एक रोमांटिक नंबर है जिसमें खुशी और जुनैद अपनी जादुई केमिस्ट्री दिखाते हैं. कौन किन्ना जरूरी सी एक दिल तोड़ने वाला गाना है जो उनके रिश्ते की मुश्किलों को दिखाता है. यह आपको भावुक कर देगा.

Advertisement

खुशी कपूर और जुनैद खान पिछले कुछ दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. उनके साथ लवयापा के कलाकारों में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद शामिल हैं. एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम की पेश की गई लवयापा एक फैंटम स्टूडियो प्रोडक्शन है. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Indian Air Force ने Rafale और Su-30s के साथ शुरु किया युद्धाभ्यास