वजन कम करो, वजन कम करो, वजन कम करो... श्रीदेवी को बार-बार कही गई ये बात, एक्ट्रेस ने क्रैश डाइट की फॉलो तो... 

श्रीदेवी को बार बार वजन कम करने के लिए डायरेक्टर ने कहा, जिसके बाद उन्होंने क्रैश डाइट ली और उनकी हालत खराब हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sridevi On Diet: श्रीदेवी को राम गोपाल वर्मा ने वजन कम करने के लिए कहा था
नई दिल्ली:

कई फिल्में बनने से पहले ही बंद हो जाती हैं. इनमें श्रीदेवी और अक्षय कुमार की भी एक फिल्म है, जिसका नाम है, मेरी बीवी का जवाब नहीं. इस फिल्म की शूटिंग 90 के दशक की शुरुआत में हुई थी. हालांकि 2004 तक इसकी चर्चा सुनने को मिली. लेकिन हाल ही में डायरेक्टर पंकज पराशर ने दो दशक बाद इस फिल्म को लेकर बात की और बताया कि आखिर फिल्म बंद होने का कारण क्या था और वह प्रोजेक्ट के पटरी से हटने के लिए राम गोपाल वर्मा को क्यों जिम्मेदार मानते हैं. 

फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में पंकज पराशर ने दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की एक सीरीज को याद किया, जिसने फिल्म को रोक दिया और यह सब एक अनचाही सलाह से शुरू हुआ. डायरेक्टर ने कहा, एक फिल्म और आई थी सर मेरी बीवी का जवाब नहीं वो काफी लम्बे समय तक होल्ड हुई. मैंने क्या बोला. हर पिक्चर की जन्मपत्री होती है. यह अच्छी जा रही थी कि मेरे दोस्त राम गोपाल वर्मा, जिन्हें मैं कसूरवार मानता हूं कि वह श्रीदेवी को वजन घटाने के लिए बार बार कहे जा रहे थे. 

इस प्रैशर को को सहने की कोशिश करते हुए श्रीदेवी ने क्रैश डाइट फॉलो किया, जिसके कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा. डायरेक्टर ने कहा, "उसने क्रैश कोर्स किया था, ओह, और जब उसने ऐसा किया, और नमक खाना बंद कर दिया, तो उसका बीपी गिर गया और वह बेहोश हो गई. फिर वह बेहोश होकर मेज पर गिर गई और 20 मिनट तक बेहोश रही और उसका एक दांत टूट गया था"

आगे उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, तो हमारा पूरा शेड्यूल गया. वैसे भी फिल्म बंद ही होने वाली थी क्योंकि उनके चेहरे पर लगी थी और इसके कारण यह बंद हो गई. फाइनेंसर चले गए. प्रोड्यूसर मर गया. सभी चीजें हुई. तो मैंने छोड़ दी पिक्चर क्या करें? जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मेरी बीवी का जवाब नही 2004 में चुपचाप रिलीज कर दी गई थी. 

गौरतलब है कि पंकज पराशर ने चालबाज जैसी कल्ट फिल्मों में श्रीदेवी के साथ काम किया है, जो कि हेमा मालिनी की सीता और गीता की रीमेक रही है. 

Featured Video Of The Day
Owaisi On India-Pak Match: भारत-पाक मैच से खफा ओवैसी का बाउंसर | Monsoon Session 2025