लॉकडाउन में जब घरों में कुछ लोग बिता रहे थे चैन के पल तो कुछ जिंदगियां सड़कों पर कर रही थीं संघर्ष, यही है ब्लैक ऐंड व्हाइट 'भीड़'

लॉकडाउन में जहां सुविधासंपन्न लोग घरों में रहकर तरह-तरह के शौक पूरे कर रहे थे, वहीं कुछ जिंदगी अपने घरों तक पहुंचने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रही थी. यही कहानी है राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भीड़' की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भीड में दिखेगी लॉकडाउन में संघर्ष की कहानी
नई दिल्ली:

1947 के भारत विभाजन की याद दिलाने वाली ब्लैक ऐंड व्हाइट तस्वीरों के साथ दर्शकों के बीच कौतूहल पैदा करने के बाद, भीड़ के निर्माताओं ने अटकलों पर विराम लगाते हुए तस्वीर एकदम साफ कर दी है. तस्वीरें, जो 1947 के भारत विभाजन जैसी दिखती हैं, 2020 के भारत लॉकडाउन से हैं, उसी समय की याद दिलाती हैं जब लोग अपने घरों से उखड़ गए थे. 84वें अकादमी पुरस्कार विजेता फ्रेंच फिल्म 'द आर्टिस्ट' के 12 साल बाद, भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा की आने वाली सोशल ड्रामा 'भीड़' पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट में बनी एक और फीचर फिल्म है.

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर यह कहानी उस समय की कहानी है जब देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रवासी कामगार फंसे हुए थे, और अपने घर जाने की जद्दोजहद में लगे थे. राजकुमार राव ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम कहानी बता रहे है उस वक्त की जब बंटवारा देश में नहीं , समाज में हुआ था. #भीड कहानी डार्क टाइम की, ब्लैक एंड व्हाईट में, 24 मार्च 203 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

अनुभव सिन्हा ने फिल्म के बारे में कहा, 'भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया. फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि भारत के लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य कैसे थे. 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों ने जो कुछ झेला था, उससे काफी मिलता-जुलता है. यह कहानी उन लोगों की है, जिनका जीवन एक झटके में बदल गया और उनके जीवन के रंग तब खो गए, जब देश के भीतर सीमा खींची गई थी.'

Advertisement

भूषण कुमार कहते हैं, 'भीड़ एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए सबसे कठिन समय का सामना करने की कहानी बताती है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है और इसे निर्देशित करने के लिए अनुभव से बेहतर कौन हो सकता है.'

Advertisement

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी तरह की एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म होने जा रही है, जो उस विभाजन के बारे में बोलती है, जिसे हमारी पीढ़ी ने 2020 में अनुभव किया था. वास्तविक जीवन की कहानियों को बताने के मास्टर अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Student Protest: पटना में STET अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल | Bihar News