ODI मैच के बीच में छोटी बच्ची ने पुष्पा फिल्म के गाने पर किया ऐसा डांस, क्रिकेटर से लेकर दर्शक सभी रह गए देखते

ODI मैच के बीच छोटी बच्ची पुष्पा फिल्म के गाने बलम सामी पर कुछ इस तरह नाची कि दर्शक से लेकर क्रिकेटर तक मुड़-मुड़ का उसे निहारने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ODI मैच के बीच छोटी बच्ची ने किया धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर अब तक आपने न जाने कितने ही डांस वीडियोज देखे होंगे. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो फिर लेकर आए हैं. ये वीडियो ODI क्रिकेट मैच के दौरान का है और आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची क्रिकेट मैच के बीच में किस तरह सीट पर खड़ी होकर डांस कर रही है. बच्ची पुष्पा फिल्म के गाने बलम सामी पर कुछ इस तरह नाची कि दर्शक से लेकर क्रिकेटर तक मुड़-मुड़ का उसे निहारने लगे.

इस वीडियो को निष्ठा प्रसाद नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, 'हे भगवान! ये मजेदार है. चेरी ऑन टॉप रवि शास्त्री की कमेंट्री है. ईशान किशन'. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटी बच्ची सीट पर खड़ी होकर सामी सामी पर डांस करती है. आस पास वाले लोग उसे निहारते हैं. वहीं एक बुजुर्ग महिला भी इस गाने पर थिरकती दिखती हैं. इसके बाद फ्रेम में क्रिकेटर ईशान किशन नजर आते हैं. उनके भी एक्सप्रेशन वीडियो में देखने लायक हैं. 

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'बाउंड्री को क्रॉस करते हुए पुष्पा का क्रेज'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'हाहाहा क्या वीडियो है, मजा आ गया भाई'. तो वहीं एक और यूजर लिखते हैं, 'आंटी OP हैं. आंटी मस्त एन्जॉय कर रही हैं'. इस वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज मिले हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Smartphones कितना इस्तेमाल करें? Students, Parents और Teachers की क्या है राय?