माधुरी के गाने पर छोटी बच्ची के डांस ने जीता दिल, स्टेप्स देख धक-धक गर्ल भी हो जाएंगी पानी-पानी, लोग बोले- टैलेंट की दुकान

इंस्टाग्राम पर इन दिनों आजा नचले सॉन्ग पर एक छोटी बच्ची के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. छोटी सी बच्ची गाने के क्लासिकल म्यूजिक वाले हिस्से पर हर एक बीट को पकड़ते हुए शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करती बच्ची का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा डांस स्किल्स की वजह से भी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. स्क्रीन पर डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक होते हैं. अपने आइकॉनिक डांस परफॉर्मेंस की वजह से धक-धक गर्ल का तमगा हासिल करने वाली माधुरी दीक्षित एक प्रोफेशनल और प्रशिक्षित कथक डांसर हैं. देवदास के गाने मार डाला, बेटा मूवी में सॉन्ग धक धक करने लगा, खलनायक में चोली के पीछे क्या है, शाहरुख स्टारर फिल्म अंजाम में चने के खेत और आजा नचले फिल्म के टाइटल सॉन्ग आजा नचले पर माधुरी दीक्षित के डांस परफॉर्मेंस आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है.

इंस्टाग्राम पर इन दिनों आजा नचले सॉन्ग पर एक छोटी बच्ची के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. छोटी सी बच्ची गाने के क्लासिकल म्यूजिक वाले हिस्से पर हर एक बीट को पकड़ते हुए शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. अपने सटीक डांस स्टेप्स के जरिए बच्ची माधुरी को टक्कर देते हुए नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर यह डांस वीडियो लोगों की तारीफें बटोर रहा है. यूजर्स छोटी सी बच्ची के क्लासिकल डांस स्टेप्स को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. लोग आजा नचले सॉन्ग पर डांस कर रही इस बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
 

माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद काफी समय के लिए एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया और पति के साथ विदेश में सेटल हो गई थी. दोनों बेटों की परवरिश के बाद एक्ट्रेस ने 2007 में आजा नचले मूवी से कमबैक किया था. माधुरी के खूबसूरत डांस की वजह से इस मूवी का टाइटल सॉन्ग आजा नचले खूब फेमस हुआ था. आज भी लोग इस गाने पर डांस वीडियो बनाते हैं. हालांकि, फिल्म को व्यूअर्स का मिक्स रिएक्शन मिला और बॉक्स ऑफिस पर माधुरी की यह कमबैक मूवी फ्लॉप साबित हुई. आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, जुगल हंसराज और कुणाल कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News