लीजा हेडन तीसरी बार बनने वाली हैं मम्मी, Beach पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर- देखें Photo

लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बीच पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार बनने वाली हैं मम्मी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. लीजा हेडन हाल ही में खूब सुर्खियों में भी आ गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बीच पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो में लीजा हेडल बिकिनी में नजर आ रही हैं. चंद घंटे पहले शेयर हुई इस फोटो को अभी तक 25 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 

लीजा हेडन (Lisa Haydon) की इस तस्वीर को देख फैंस भी हैरान नजर आ रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं और जमकर उनकी फोटो की भी तारीफें र रहे हैं. लहरों के बीच बिकिनी में लीजा हेडन का पोज और अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. लीजा ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "जनवरी 2021..." बता दें कि एक्ट्रेस की यह तस्वीर जनवरी 2021 में हॉन्ग कॉन्ग के एक द्वीप पर क्लिक की गई थी. बीते हफ्ते ही लीजा हेडन ने इस बात की घोषणा की थी कि आने वाले जून माह में उनके घर एक नन्ही परी आने वाली है. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने बीते हफ्ते एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनका बेटा जैक भी उनके साथ नजर आ रहा था. इस वीडियो में लीजा ने अपने बेटे से पूछा, "मम्मा के टमी में क्या है..." इसपर जैक ने जवाब दिया, "एक छोटी बहन..." इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लीजा हेडन ने लिखा था, "इस जून आ रही हैं..." बता दें कि लीजा हेडन के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जैक और लियो है. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वह 'क्वीन', 'हाउसफुल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी प्रेजेंटर भी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी