Liger के गाने 'अकड़ी पकड़ी' को कुछ ही घन्टों में मिले मिलियन व्यूज, फैन्स बोले- ये जोड़ी जबरदस्त है

लाइगर के पोस्टर के बाद अब इसका गाना अकड़ी पकड़ी (Akdi Pakdi) रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने में दोनों स्टार्स का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. इस गाने को सुनने के बाद आपके भी कदम अपने आप ही थिरकने लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लाइगर का गाना 'अकड़ी पकड़ी' रिलीज़
नई दिल्ली:

अनन्या पांडे और विजय देवेराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' का इंतजार फैन्स को कब से है. करण जौहर, चार्मी कौर और पुरी जगन्नाथ के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में विजय एक किक-बॉक्सर के रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में रिलीज हो रही है, जिसे डबिंग के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. ऐसे में लाइगर के पोस्टर के बाद अब इसका गाना अकड़ी पकड़ी (Akdi Pakdi) रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने में दोनों स्टार्स का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. इस गाने को सुनने के बाद आपके भी कदम अपने आप ही थिरकने लगेंगे.

वीडियो में आप अनन्या पांडे और विजय देवेराकोंडा को कहीं से भागते हुए देख सकते हैं. भागते-भागते दोनों एक खूबसूरत लोकेशन पर पहुंच जाते हैं, जहां नाच गाना शुरू होता है. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया है और उनका फुल रोमांस और मस्ती इस गाने में देखने को मिल रहा है. इस गाने को देखकर आपको साउथ फिल्मों के गानों की याद आ जाएगी. विजय देवेराकोंडा का अंदाज और उनका जबरदस्त डांस वीडियो में देखने लायक है. उनके जानदार स्टेप्स यकीनन आपके होश उड़ा देंगे. वीडियो में वे अनन्या को छेड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में दोनों का किस भी दिखाया गया है.

गाने के लिरिक्स मोहसिन शेख और अजीम दायनी ने लिखे हैं, जबकि इसके पावनी पांडे और लिजो जॉर्ज सिंगर हैं. गाने पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, कोई इसे 'जबरदस्त' बता रहा है तो कोई अनन्या और विजय कि जोड़ी को सुपरहिट. गाने को अब तक 7,654,889 व्यूज मिल गए हैं.

Advertisement

हाल ही में रिलीज़ हुआ लाइगर का पोस्टर काफी चर्चा में रहा था, जिसमें विजय देवेराकोंडा न्यूड नजर आए थे. उन्होंने अपने शरीर को केवल कुछ गुलाब के फूलों से ढंका हुआ था. इस पोस्टर में विजय की शानदार बॉडी देख फैन्स हैरान रह गए थे. इसमें विजय के हाथों में गुलदस्ते के साथ हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स भी देखने को मिले थे. यानी पोस्टर में विजय का रोमांटिक और फाइटर साइड, दोनों नजर आ रहा था. बता दें, फिल्म 22 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में मारे गए 3 Khalistani Terrorists, कहां से रचा गया था प्लान और कैसे मिली थी इंटेल? | 5 Ki Baat