Liger Box Office Collection Day 2: विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' में दूसरे दिन भारी गिरावट, कमाए बस इतने करोड़

विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर ने अपने पहले दिन उम्मीद से अच्छी कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Liger Box Office Collection Day 2
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है. फिल्म लाइगर में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म लाइगर का विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. चूंकि अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो इसके दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है.

विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर ने अपने पहले दिन उम्मीद से अच्छी कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. गौरतलब है कि इस फिल्म की ओपनिंग ने अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढी और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें, फिल्म लाइगर ने पहले दिन 27 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 15 से 17 करोड़ का बिजनेस किया है. कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में हुई है. 

आपको बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन, दोनों ही फ़िल्में अपने पहले दिन मिलाकर भी 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग नहीं कर पाई थी. ऐसे में देखा जाए तो विजय देवरकोंडा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म 'लाइगर' से विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म 'लाइगर' का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. 

Advertisement

VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर