आ गया Leo पर दर्शकों का रिव्यू, डिजास्टर या ब्लॉकबस्टर कैसी है तलपति की लियो

Leo Twitter Review: तलपति सुपरस्टार विजय लियो लेकर आए हैं, जिसे दर्शकों को पसंद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Leo Twitter Review In Hindi: तलपती विजय की लियो का ट्विटर रिव्यू
नई दिल्ली:

Leo Twitter Review: तलपती सुपरस्टार विजय की लियो दुनियाभर के सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर यानी आज रिलीज हो गई है. इस पैन इंडिया फिल्म में तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा और सूर्या अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं, जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लियो रिव्यू, लियो डे और लियो फिल्म ट्रैंड कर रहा है. फैंस विजय तलपती के फिल्म की झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और अपना रिव्यू देते दिख रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, विजय के कारण लोकेश कनगराज असफल हो गए, निर्देशक की पिछली फिल्मों के मुकाबले कमतर अभिनय और प्रचार किया गया है. बीस्ट 2.0 की तरह फिल्म में कुछ भी सिनेमाई नहीं है, बस इसे निर्देशक के लिए देखें. इसके साथ पांच में से यूजर ने केवल 2 दो स्टार फिल्म को दिए हैं. 

Advertisement

इसके अलावा दूसरे यूजर ने लियो की तारीफों के पुल बांध दिए हैं और इस फिल्म को जरुर देखने के लिए सिनेमाघरों में जरुर जाएं. 

Advertisement

तीसरे यूजर ने लिखा, लोकेश कनगराज ने एक बार फिर ब्लॉकबस्टर मूवी दी है. और इसका श्रेय तलपती विजय की अमेजिंग एक्टिंग को जाता है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, लोकेश कनगराज अपनी विक्रम, कैथी, मास्टर और अब लियो जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. जबकि वह तलपती विजय के साथ मास्टर में भी काम कर चुके हैं. 

क्या Jailer को पीछे छोड़ देगी Thalapathy Vijay की Leo? 7 पॉइंट्स में समझें पूरा गणित:

Featured Video Of The Day
Babbar Khalsa Terrorist Arrest: पिस्तौल, 13 कारतूस, बब्बर खालसा के गिरफ्तार आतंकी से क्या मिला?