सिनेमाघरों में छाई है साउथ की फिल्म Leo की दीवानगी, छोटी बच्ची ने तलपती विजय के गाने पर जमकर मचाई धूम

Girl Dance in Theater on Leo Song: लियो की दीवानगी फैन्स के सिर चढ़कर बोल रही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें छोटी बच्ची अपनी मम्मी के साथ तलपती विजय के लियो के गाने पर जमकर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Girl Dance in Theater on Leo Song: लियो को देख रही इस बच्ची ने खूब किया डांस
नई दिल्ली:

Girl Dance in Theater on Leo Song Video Goes Viral: फैन्स के दिलो दिमाग पर छाई तलपति विजय की दीवानगी का कोई मुकाबला नहीं है. उनकी फिल्मों का शिद्दत से इंतजार तो होता ही है फैन्स उनके साथ ताल से ताल मिलाकर थिरकने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी लियो के रिलीज होने के बाद भी कुछ ऐसी ही नजारे दिख रहे हैं, जिसमें फैन्स की दीवानगी थिएटर में भी नजर आ रही है. जिसमें क्या बच्चे, क्या जवान और क्या लेडीज और जेंट्स, हर वर्ग और उम्र का फैन तलपती विजय की दीवानगी में अलग अलग तरह से रिएक्ट करता नजर आ रहा है.

तलपती विजय की मूवी लियो देखने दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है, जिनकी दीवानगी के आए दिन रोज नए वीडियो वायरल हो रहा है. साउथ के सुपरस्टार के खुमार में झूम रहे फैंस का एक ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. क्रिस्टोफर कनगराज नाम के ट्विटर हैंडल ने ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक बच्ची नजर आ रही है जो अपनी फैमिली के साथ लियो फिल्म देखने पहुंची है. और जैसे ही फिल्म में तलपति विजय का डांस दिखाई देता है ये बच्ची भी फुल एनर्जी के साथ थियेटर में ही डांस करने लगती है और गाना गाने लगती है. उस बच्ची की मम्मी भी फुलऑन एनर्जी के साथ अपनी बच्ची का साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो के लिए क्रिस्टोफर कनगराज ने लिखा कि जस्ट तलपती थिंग.

तलपती विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज हुई है. उसके बाद से फैन्स इसी अंदाज में फिल्म का जश्न मना रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट पर भी थिएटर हॉल के बाहर सुबह से ही फैन्स का जमावड़ा लग गया था. ये फिल्म लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई. लेकिन जब पर्दे पर आई तो वैसा ही धमाल मचाने में कामयाब रही जैसी उससे उम्मीद थी. क्रिस्टोफर कनगराज की पोस्ट पर भी रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा कि मास हीरो आ गया है. कुछ फैन्स ने इसे पैसा वसूल मूवी भी बताया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत