Leo Box Office Collection Day 8: थलाइवा रजनीकांत की जेलर को 8 दिन की कमाई ने छोड़ा तलपती विजय की लियो ने काफी पीछे, जानें आंकड़ा 

Leo Box Office Collection Day 8: 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तलपती विजय की लियो ने थलाइवा सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर के कलेक्शन को आठ दिनों की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Leo Box Office Collection Day 8: लियो ने आठ दिनों में जेलर को छोड़ा पीछे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Leo Box Office Collection Day 8
लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
तलपति विजय की लियो ने जेलर को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली:

Leo Box Office Collection day 8: लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्ट की गई लियो फिल्म में तलपति विजय, तृषा कृष्णन और संजय दत्त अहम किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. क्रेज ऐसा कि अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में थलाइवा सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर को भी लियो ने 8 दिन की कमाई के साथ काफी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अभी गदर 2 के कलेक्शन से लियो थोड़ा दूर है. लेकिन हर हफ्ते लगातार और बंपर कमाई से यह आंकड़ा पार करना आसान हो सकता है. तो आइए आपको बताते हैं लियो ने आठ दिनों में कौनसा कलेक्शन कर लिया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, आठवे दिन लियो ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. इसके बाद फिल्म की कमाई भारत में 265.70 करोड़ हो गई है. जबकि जेलर की आठ दिनों की कमाई 235.85 करोड़ रुपए हुई थी, जो कि लियो से काफी कम है. हालांकि आने वाले दिनों में कौनसा यूटर्न आता है. यह देखने लायक होगा. 

Advertisement

सात दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन लियो ने 64.8 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 34.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं तीसरे दिन 38.3 करोड़ लियो के हाथ लगा. चौथे दिन 39.8 करोड़ तो पांचवे दिन 34.1 करोड़ की कमाई हासिल की. जबकि छठे दिन 30.7 करोड़ और सातवें दिन 13.4 करोड़ की कमाई तलपती विजय की फिल्म ने हासिल अब तक की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire के बाद पाकिस्तान से नाराज हुआ दोस्त China, क्या है नाराजगी की वजह ? | US