Leo Box Office Collection Day 3: क्या जवान से होगी साउथ की लियो की टक्कर, तीन दिन में तलपती की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सूनामी जारी

Leo Box Office Collection day 3: साउथ एक्टर तलपती विजय की मूवी लियो भारत मे जहां 150 करोड़ पार करने से थोड़ी दूर है तो वहीं 200 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड क्रॉस कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Leo Box Office Collection day 3: लियो ने तीन दिनों में की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Leo Box Office Collection day 3: सिनेमाघरों 19 अक्तूबर को साउथ एक्टर तलपती विजय की लियो रिलीज हुई है, जिसे ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है. तभी तो साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जवान की ही तरह बीते तीन दिनों में फिल्म की कमाई भी जबरदस्त देखने को मिली है. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में कमी है. लेकिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन जारी है. वहीं 3 दिन में 150 करोड़ पार फिल्म की कमाई हो चुकी है, जो गुड न्यूज से कम नहीं है फैंस के लिए. तो आइए आपको बताते हैं 3 दिनों में तलपती की लियो का कलेक्शन...

बॉक्स ऑफिस सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन तलपति की लियो ने 40 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं तीन दिन की कमाई के बाद भारत में लियो का कलेक्शन 140.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 212.7 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर चुकी है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. इतना ही नहीं पहले दिन जबरदस्त ओवरसीज ओपनिंग करके पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं इसे देखकर कहा जा सकता है कि लियो शाहरुख खान की जवान से टक्कर लेने को तैयार है. 

Advertisement

पहले दिन की बात करें तो तमिल में 48.96 करोड़, तेलुगू में 12.9 करोड़, हिंदी में 2.8 करोड़ और कन्नड़ में 14 लाख का बिजनेस लियो ने किया है, जिसके बाद 64.8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म को हाथ लगा था. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 29.04 करोड़, तेलुगू में 4.5 करोड़, हिंदी में 1.6 करोड़ और कन्नड़ में 11 लाख का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar के घर के बाहर पथराव के आरोपियों को ज़मानत
Topics mentioned in this article