कुर्बानी, अमर अकबर एंथनी और चांदनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए डैशिंग पर्सनालिटी एक्टर विनोद खन्ना का फिल्मी करियर सुपरहिट रहा है. अगर वह अपने पीक करियर में आध्यात्म की वजह से सिनेमा नहीं छोड़ते तो शायद आज वह अमिताभ की तरह फिल्मों में नजर आते. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ विनोद की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही. एक्टर ने दो शादी रचाई थी. पहली शादी से उन्हें राहुल और अक्षय खन्ना जैसे दो स्टार बेटे हुए और दूसरी शादी का किस्सा क्या है और इस शादी से उन्हें कितने बच्चे हुए, अक्षय और राहुल संग कैसा था एक्टर की दूसरी पत्नी व्यवहार आइए जानते हैं.
विनोद खन्ना पीक में छोड़ा करियर
विनोद खन्ना ने करियर के शुरुआत में ही साल 1971 में गीतांजलि से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें राहुल और अक्षय खन्ना हुए. 14 साल बाद 1985 में विनोद ने पत्नी से तलाक ले लिया था. इसकी वजह एक्टर के अध्यात्म को अपनाना था. कहा जाता है कि वह अमेरिकी में ओशो की शरण में चल गए थे. यहां, उन्होंने काफी समय गुजारा. इस वक्त तक विनोद खन्ना हिट पर हिट फिल्म दे रहे थे. उनके अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच हड़कंप मच गया था. फिर विनोद खन्ना की मुलाकात कविता से हुई. विनोद और कविता मन ही मन दोनों को चाहने लगे थे, एक दिन एक्टर ने कविता से शादी पर सवाल किया.
नई पत्नी का सौतेले बच्चों संग रिश्ता
इस पर कविता ने कहा कि वह एक अच्छे लड़के की तलाश में हैं. इसके बाद विनोद ने कविता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. कविता तो मान गई, लेकिन उनके घरवालों ने इस शादी पर आपत्ति जताई, मगर कविता ने भी घरवालों के खिलाफ जाकर एक्टर से शादी रचाई. दूसरी शादी से विनोद खन्ना को दो बच्चे साक्षी और श्रद्धा खन्ना हुए. वहीं, कविता का सौतेले बेटे अक्षय और राहुल से रिश्ता बेहद अच्छा है. साल 2017 में विनोद, तो 2018 में उनकी पहली पत्नी गीतांजलि का निधन हो गया था. विनोद खन्ना का निधन कैंसर से हुआ था, हालांकि उनका खूब इलाज हुआ, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. विनोद खन्ना को आखिरी बार फिल्म गंस ऑफ बनारस (2020) में देखा गया था, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी.
बॉलीवुड का सबसे हैंडसम हीरो, हीरोइनें भी थीं इनकी दीवानी, करियर के पीक पर पत्नी को छोड़ लिया सन्यास, लौटकर की 14 साल छोटी लड़की से शादी
विनोद खन्ना की मुलाकात कविता से हुई. विनोद और कविता मन ही मन दोनों को चाहने लगे थे, एक दिन एक्टर ने कविता से शादी पर सवाल किया.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
Left career at peak got involved in spirituality: बॉलीवुड का सबसे हैंजसम हीरो
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: ADG कुंदन कृष्णन ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | EXCLUSIVE | Bihar | Paras Hospital
Topics mentioned in this article