शादी के लिए छोड़ा शानदार बॉलीवुड करियर, तलाक के बाद 40 में फिर मिला प्यार, कुछ इतनी बदल गईं सुनील शेट्टी की ये एक्ट्रेस

'एज इज जस्ट द नंबर' ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन इंग्लिश की ये सेयिंग इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर 100 टका सही बैठती है, जो 51 साल की उम्र में भी 21 की लड़कियों को मात देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इतनी बदल गईं सुनील शेट्टी की एक्ट्रेस पूजा बत्रा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनकी उम्र मानो थम सी गई है, भले ही नंबर में उनकी उम्र बढ़ रही हो, लेकिन खूबसूरती के मामले में उम्र पीछे ही जा रही है. आज जिस बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो  भी 90 के दौर की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. लेकिन आज भी इनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. ये ना सिर्फ मशहूर एक्ट्रेस रही हैं बल्कि 1993 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल भी जीत चुकी हैं.

इतना बदल गया सुनील शेट्टी की एक्ट्रेस का लुक

साल 1997 में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के साथ 'भाई' फिल्म में नजर आईं पूजा बत्रा उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं, लेकिन इन दिनों उनका ट्रांसफॉर्मेशन गजब सुर्खियों में है. जिसमें ये एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग और यंग लग रही हैं

अब जरा पूजा बत्रा की इस तस्वीर पर नजर डालें, जिसमें पूजा बत्रा समंदर  किनारे यलो कलर के स्विमसूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये तस्वीर हाल ही में पूजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. 

ऐसा रहा पूजा बत्रा का फिल्मी करियर 

पूजा बत्रा का जन्म 27 अक्टूबर 1976 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में हुआ और उन्होंने साल 1997 में हिंदी फिल्म विरासत के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा. इसके अलावा 1997 में वह मलयालम फिल्म चंद्रलेखा में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं, 1998 में तेलुगु फिल्म ग्रीकू वीरूडू और 2016 में उन्होंने पंजाबी फिल्म किलर पंजाबी भी की थी. पूजा बॉलीवुड में हसीना मान जाएगी, नायक, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पूजा बत्रा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने साल 2002 में डॉक्टर सोनू आहलूवालिया से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और इसके बाद उन्होंने साल 2019 में एक्टर नवाब शाह के साथ दूसरी शादी की.

Advertisement

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh