सलमान खान के बाद अब इस एक्टर की जान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई! सोशल मीडिया पर वायरल धमकी का स्क्रीन शॉट

रुबीना दिलैक और बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के बीच तीखी झड़प के बाद ये धमकी मिली है. तीखी बहस के बाद कश्मीरी मॉडल को कथित तौर पर रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिनव शुक्ला को मिल रही धमकी!
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को जान से मारने की धमकी मिली है. इसमें भेजने वाले ने सलमान खान (Salman Khan) को दी गई धमकियों जैसे लहजे में चेतावनी दी है. मैसेज में दावा किया गया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, आसिम रियाज को सपोर्ट कर रहा है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्क्रीनशॉट शेयर किया और हैरानी जताई. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से उस व्यक्ति की रिपोर्ट करने की भी अपील की. अभिनव शुक्ला के शेयर किए गए मैसेज में लिखा है, "मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं. तेरा पता पता हा मेरे को. आ जाऊं क्या गोली मारने के लिए जैसे सलमान खान के घर पर आ कर गोली मारता था, वैसे ही तेरे घर आ कर गोली मारूंगा. Ak47 से तेरा और तेरा घर वाले, होम गार्ड के लोग, पार 15 लोग ले कर.... मुंबई पर... तेरा ये भी पता है तू कितने बजे काम पर होता है, तेरे को आखिरी चेतावनी दे रहा हूं आसिम को गलत बोलने के लिए, ठीक है. उन्होंने एक और स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और सवाल किया, "शो पर असहमति के लिए यह सब बकवास है?"

अभिनव शुक्ला ने ये स्क्रीन शॉट शेयर किया

आसिम रियाज की रुबीना दिलैक से लड़ाई

यह बैटलग्राउंड पर उनकी पत्नी रुबीना दिलैक और बिग बॉस 13 फेम के बीच तीखी झड़प के बाद हुआ है. तीखी बहस के बाद कश्मीरी मॉडल को कथित तौर पर रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया था. इस बीच आसिम ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. एक बयान में, उन्होंने पहले कहा, "पेड मीडिया में रीढ़ नहीं है, केवल एक रेट कार्ड है. वे वही छापते हैं जो उन्हें बताया जाता है, मैंने तय किया और मैं निकल गया आप 'बाहर निकाल दिया' चिल्लाते रहो. मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल को पलट दिया. अगली हेडलाइन? इसे समझें."

Featured Video Of The Day
Yoga के नाम पर Namaz! Burhanpur में आरोप के बाद Muslim Teacher सस्पेंड | Up News | CM Yogi | UP