नोरा फतेही ने सफेद शेरों के साथ खिंचवाई फोटो, फोटो को मिल गए 14 लाख लाइक्स

नोरा फतेही की दुबई वेकेशन मस्ती और रोमांच से भरपूर है. इसका सबूत इंस्टाग्राम पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें हैं जिसमें वो दो शेरों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नोरा फतेही ने शेयर की शेरों के साथ फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को दुनिया भर में घूमना और नई चीजों को एक्सप्लोर करना पसंद है. इन दिनों नोरा फतेही दुबई में एक शानदार वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. बी टाउन की ये गॉर्जियस एक्ट्रेस अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और एक्साइटिंग अपडेट्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसे में नोरा की लेटेस्ट फोटो फैंस के होश उड़ा रही है. इस तस्वीर में नोरा दो सफेद शेरों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही है. इन फोटो को फैन्स का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

नोरा फतेही का दुबई वेकेशन मस्ती और रोमांच से भरपूर है. इसका सबूत इंस्टाग्राम पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें हैं जिसमें वो लायंस के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. एक नहीं बल्कि दो दो शेर. दिलचस्प बात ये है कि शेर भी उनके साथ कैमरे को देखकर पोज दे रहे हैं. शेरों के साथ पोज देते हुए एक्ट्रेस बेहद शांत और कंपोज्ड लग रही हैं. एक तरफ जहां ज्यादातर लोगों को वाइल्ड एनिमल्स के बगल में  बैठने से डर लगता है. वहीं इन तस्वीरों में नोरा के चेहरे पर खौफ नहीं बल्कि कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है. हमेशा की तरह नोरा फतेही ने अपनी इन तस्वीरों से भी फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. 

Advertisement

इन तस्वीरों में नोरा फतेही लाइट ब्लू कलर का हाईनेक टॉप और डेनिम ब्लू जींस पहने हुए नजर आ रही हैं. खुले हुए बाल और बेहद खूबसूरत इयररिंग्स में नोरा हमेशा की तरह अमेजिंग और गॉर्जियस लग रही हैं. नोरा की इन  खूबसूरत तस्वीरों पर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.  एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल ने कमेंट बॉक्स पर लिखा,  'वाउ'  तो वहीं फैंस भी रेड हार्ट और हॉट इमोजीस के साथ नोरा फतेही की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस पर प्यार की बौछार कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा हाल ही में गुरु रंधावा के साथ एक म्यूज़िक वीडियो 'नाच मेरी रानी' में नजर आईं थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP नेता Virendra Sachdeva नहीं लड़ेंगे चुनाव, NDTV को बताई वजह