Latest Bollywood News LIVE Updates: 'मास्टर' का बॉक्स ऑफिस पर भोकाल, जावेद अख्तर ने ड्रैगन फ्रूट को लेकर किया ट्वीट

Bollywood News LIVE: 'मास्टर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, जावेद अख्तर का ड्रैगन फ्रूट का नाम बदले जाने पर तंज, स्वरा भास्कर ने 'तांडव' को लेकर किया ट्वीट तो ऋचा चड्ढा ने आरोपों पर दिया करारा जवाब. बिग बॉस के एजाज खान ने रुबिना दिलैक को लेकर कही यह बात...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Latest Bollywood News in Hindi: पढ़ें बॉलीवुड के लेटेस्ट अपडेट्स
नई दिल्ली:

Latest Bollywood News in Hindi: बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर मचे हुए हंगामों पर करारा जवाब दे रहे हैं तो वहीं टेलीविजन पर बिग बॉस ने बदस्तूर हंगामा मचा रखा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. वहीं बिग बॉस में एजाज खान घर से बाहर हो गए हैं और उन्होंने रुबिना दिलैक को लेकर ट्वीट भी किया है. वहीं जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का नाम बदले जाने को लेकर ट्वीट किया है. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के लेटेस्ट अपडेट्स पर...

गुजरात के सीएम ने बदला ड्रैगन फ्रूट का नाम, जावेद अख्तर ने कसा तंज

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री ने बताया है कि ड्रैगन फ्रूट कमल के फूल जैसा दिखता है तो इसका नाम कमलम होना चाहिए. शानदार. पहले शहरों के नाम और अब फल भी. मुझे इसमें कोई ताज्जुब नहीं होगा कि किसी दिन इंसानी अंगों के नाम भी बदल दिए जाएं तो. वाकई यह काफी मजेदार होगा.'

'मास्टर' की बॉक्स ऑफिस पर धूम (Master Box Office Collection)
थलापती विजय और विजय सेतुपती की फिल्म 'मास्टर' बॉक्स ऑफिस पर फैन्स का दिल जीत रही है और फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म के हिंदी संस्करण को 'विजय द मास्टर' नाम दिया गया है. 

Advertisement

स्वरा भास्कर का 'तांडव' बैन पर जवाब
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने वेब सीरीज 'तांडव' को बैन किए जाने की उठ रही मांग को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'मैं हिंदू हूं और मैं सीरीज के किसी भी दृश्य से अपमानित महसूस नहीं कर रही हूं. तो तांडव सीरीज को क्यों बैन करना चाहिए.'

Advertisement

ऋचा चड्ढा बोलीं- मैं ब्राह्मण नहीं हूं...
ऋचा चड्ढा पर एक ट्विटर यूजर ने आरोप लगाए थे और इस पर एक्ट्रसे ने जवाब दिया है, उन्होंने लिखा है, 'शख्स द्वारा लगाए गए इन आरोपों का जवाब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी बखूबी दिया है. एक्ट्रेस ने शख्स के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऐसा मैंने कभी, कहीं ‌नहीं कहा. ये शर्मनाक झूठ है. अम्बेडकर मेरे भी आइकन हैं, उनकी टी-शर्ट पहनना, मेरा भी अधिकार है और मैं ब्राह्मण नहीं हूं, जान‌‌ लें.'

Advertisement

एजाज खान को आया रुबिना दिलैक पर गुस्सा
एजाज खान (Eijaz Khan) ने रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) को लेकर कहा है, 'हमें और कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. खुद सलमान खान ने ही इस चीज को साफ कर दिया है. इस मामले पर सलमान खान के नजरिये की आवश्यकता थी और यह महत्वपूर्ण भी था. एजाज खान अभी भी साफ हैं और उन्होंने अनादर नहीं किया था.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट