Video: लता मंगेशकर ने क्यों कहा था - अगले जन्म में दोबारा नहीं बनना चाहती लता ?

लता मंगेशकर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंटरव्यू लेने वाला शख्स लता से अगले जन्म के बारे में पूछता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लता मंगेशकर हमारे हिंदी सिनेमा के इतिहास का वो सितारा हैं जिनके बिना फिल्मों का जिक्र ही अधूरा है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक लता मंगेशकर ने 1948 से लेकर 1974 तक बीस भारतीय भाषाओं में 25 हजार सिंगल, डुएट और ग्रुप सॉन्ग गाए. ये तो केवल कुछ ही सालों का आंकड़ा है. लता ने लंबे समय तक इंडस्ट्री में काम किया है और हर उम्र के लोगों का प्यार किया. साल 2022 में जब उनका निधन हुआ तो पूरा देश सदमे में था. किसी को अंदाजा नहीं था कि लता एक दिन यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहेंगी. 

अगले जन्म को लेकर लता मंगेशकर ने कही थी ये बात

लता मंगेशकर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंटरव्यू लेने वाला शख्स लता से अगले जन्म के बारे में पूछता है. इस पर लता कहती हैं. मुझसे किसी ने पहले भी पूछा था तो वही जवाब मेरे पास है कि ना ही दोबारा जन्म मिले तो अच्छा है और अगर वाकई जन्म मिला मुझे तो मैं लता मंगेशकर नहीं बनना चाहूंगी. इस पर इंटरव्यूअर ने कहा- क्यों ? तो लता जी मुस्कुराते हुए कहा, लता मंगेशकर की जो तकलीफें हैं वो उसको ही पता है. वैसे लता की ये बात काफी हद तक सही भी है क्योंकि वो अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत ही पर्सनल रखती थीं. ऐसे में उनकी तकलीफें और परेशानियां केवल उन्हीं तक रहीं. 

शादी में गाने का हुआ था ऑफर तो दिया था ये जवाब

लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार एक लंदन का कोई व्यक्ति उन्हें और लता जी को शादी में परफॉर्म करने के लिए बुलाना चाहता था. इसके लिए वो मोटी रकम भी देने को तैयार था. जब ये ऑफर आशा और लता जी तक पहुंचा तो उन्होंने ये कहकर साफ इंकार कर दिया कि  'हम शादियों में नहीं गाते. अब इसके बदले चाहे आप हमें कितने भी पैसे दें.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?