लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था ये अनमोल तोहफा, मानती थीं भाई, हर साल भेजा करती थीं राखी

लता मंगेशकर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर कभी भी शुभकामनाएं देना भूलती नहीं थीं. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी को हर वर्ष रक्षा बंधन पर राखी भी भेजती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम नरेंद्र मोदी को भाई मानती थीं लता मंगेशकर
नई दिल्ली:

भारत रत्न लता मंगेशकर प्रधानमंत्री के विजन से बहुत प्रभावित थीं. कई मौकों पर लता दीदी पीएम मोदी के साथ भी दिखी थीं. देश की इन दो महान शख्सियतों के बीच सम्मान और लगाव का गहरा रिश्ता था. इसकी बानगी है वो खत जो एक्स हैंडल 'मोदी आर्काइव' ने उनकी जयंती 28 सितंबर पर साझा किया है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि भारत रत्न लता मंगेशकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हमेशा से ही गहरा स्नेह और आपसी सम्मान का रिश्ता रहा है. उनके इस प्यारे रिश्ते का एक खूबसूरत उदाहरण यहां दिया गया है. इसके साथ ही लता मंगेशकर का हस्त लिखित खत चस्पा किया गया है. हिंदी में लिखी चिट्ठी है. इसके साथ एक खास सीडी का भी जिक्र है.

पोस्ट में लिखा है, 'आदरणीय श्री, नरेन्द्र मोदीजी सस्नेह नमस्कार. आशीर्वाद के रूप में आप हमेशा मेरे साथ रहते हैं. इसके लिए धन्यवाद. मुझे मेरी बहुत पुरानी सीडी मिली जिसमें देश भक्ति के गीत हैं. आपकी सेवा में भेज रही हूं. आशा है आपको पसंद आएगी. आपकी नम्र, लता मंगेशकर'.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अपना भाई मानती थीं. 6 फरवरी 2022 में उनकी मृत्यु के बाद नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर एक ब्लॉग के जरिए लता मंगेशकर के साथ अपनी यादें साझा की थीं. कहा था कि उन्होंने अपने गीत से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है. उनका जाना संगीत के एक युग की समाप्ति है. लता दी मुझे भाई मानती थीं.

Advertisement

लता मंगेशकर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर कभी भी शुभकामनाएं देना भूलती नहीं थीं. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी को हर वर्ष रक्षा बंधन पर राखी भी भेजती थीं. पीएम मोदी ने बताया था कि जब भी वो उनसे मिलते थे, तो अपने यहां गुजराती पकवान खिलाती थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire News: कैलिफोर्निया में भीषण जंगल की आग से सैकड़ों घर खाक, 5 की मौत | Los Angeles