'मैंने शायद कुछ...', वो आखिरी 5 शब्द, जिसे संजय कपूर ने मौत से पहले बोला

हाल ही में 12 जून को बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. इस तरह अचानक संजय कपूर के मौत की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय कपूर के मरने से पहले कही थी ये बात
नई दिल्ली:

हाल ही में 12 जून को बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. इस तरह अचानक संजय कपूर के मौत की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया. आपको बता दें कि संजय को पोलो खेलते वक्त लंदन में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब संजय कपूर की मौत के बाद एक नई बात सामने आ रही है.

दरअसल, संजय कपूर ने मरने से पहले जो बात कही थी शायद वही बात उनकी मौत की वजह बनी. दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि संजय कपूर को जब हार्ट अटैक आया तो वे लंदन में पोलो खेल रहे थे. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पोलो खेलने के दौरान संजय के मुंह में मधुमक्खी चली गई थी, जिसे उन्होंने निगल लिया था.

क्या थे संजय कपूर के आखिरी शब्द?

मधुमक्खी निगलने के बाद संजय को लगा कि उन्होंने कुछ निगल लिया है पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. मधुमक्खी ने डंक मार दिया, जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी. पास खड़े लोगों ने यही बताया कि संजय कपूर के आखिरी शब्द यही थे कि 'मैने कुछ निगल लिया है'. मधुमक्खी के डंक से उनको एलर्जी हुई जिसके कारण उन्हें जान गंवानी पड़ी.  

संजय कपूर ने कुल कितनी शादियां की?

संजय कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते थे. उन्होंने कुल तीन शादियां की थी. संजय की पहली बीवी नंदिनी महातनी एक फैशन डिजाइनर थी. दोनों ने 1996 में शादी की थी, हालांकि, नंदिनी और संजय के बीच ये रिश्ता सिर्फ 4 साल चल पाया जिसके दोनों अलग हो गए. इसके तीन साल बाद साल 2003 में संजय कपूर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. शादी के 13 साल बाद 2016 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया. हालांकि, बच्चों की कस्टडी के लिए ये कपल काफी दिनों तक कोर्ट में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे. इसके बाद संजय ने प्रिया सचदेवा नाम की लड़की से शादी की. ये उनकी तीसरी शादी रही. 

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case के बाद Nitish Kumar निशाने पर लेकिन क्या Congress कर रही उनका बचाव?