लारा दत्त को मॉम कहती थीं प्रियंका चोपड़ा, बेहद दिलचस्प है वजह, देसी गर्ल का ये सीक्रेट नहीं जानते होंगे आप

लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा ने साथ में फिल्मों में काम किया है. मगर उससे पहले से दोनों एक-दूसरे को जानती हैं. चलिए आपको बताते हैं कैसे ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लारा दत्त को मॉम कहती थीं प्रियंका चोपड़ा!
नई दिल्ली:

लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. उन्होंने उस समय फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में प्रियंका चोपड़ा के साथ कंपीट किया था और प्रियंका ने उसी साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. मिस इंडिया पेजेंट के दौरान लारा दत्ता ने प्रियंका चोपड़ा को मेकअप करना सिखाया था. इसके बारे में एक बार खुद लारा ने बताया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया था.

लारा ने सिखाया था मेकअप करना
लारा दत्ता सिमी ग्रेवाल के शो में गई थीं यहां पर एक्ट्रेस ने प्रियंका को मेकअप सिखाने के बारे में बात की थी. लारा ने कहा था, उनका मेन फोकस टाइटल जीतने पर था. मेरे साथ, मुझे लगता है कि आप अपना ध्यान तब बनाए रखते हैं जब आप इसे रखना चाहते हैं. मेरे लिए यह मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स जीतना था. पूरा ध्यान वहीं रहता है लेकिन साथ ही आप यह नहीं भूलते कि आप इंसान हैं. अचीवमेंट या फेलियर तब तक है जब आप जिंदा हैं लेकिन एक बार जब आप चले जाते हैं तो वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता.

लारा दत्ता को मॉम कहती थीं प्रियंका चोपड़ा 
लारा मे आगे बताया कि उन्होंने किसी की जिंदगी पर पॉजिटिव इंपैक्ट डालने का मौका नहीं छोड़ा जो बहुत से लोग नहीं करते हैं. प्रियंका ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वो लारा को मॉम कहती थीं क्योंकि उन्होंने उन्हें मेकअप करना सिखाया था. लारा प्रियंका को बाथरूम में ले गई थीं और उन्हें सिखाया था कि उनकी स्किन के लिए कौन-सा मेकअप का इस्तेमाल सही है. बता दें प्रियंका और लारा ने साथ में अंदाज फिल्म में काम किया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इसके अलावा बिल्लू, डॉन 2 में भी दोनों साथ में काम कर चुकी हैं इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics