Lal Singh Chaddha का ट्रेलर रिलीज, गोलगप्पे जैसी खट्टी, मीठी और तीखी लगेगी फिल्म, जानें खास बातें... 

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंग चड्ढा के ट्रेलर लॉन्च की खबरें पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही थी. वहीं अब लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Lal Singh Chaddha का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंग चड्ढा के ट्रेलर लॉन्च की खबरें पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही थी. वहीं अब लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. आमिर और करीना स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के बीच लॉन्च किया गया है. इस फिल्म की कहानी और आमिर का किरदार बेहद अलग नजर आएगा. इस ट्रेलर के जारी होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है.  

क्या है ट्रेलर में 
ट्रेलर की शुरुआर आमिर से होती है. आमिर यानी कि लाल सिंह के पैर ठीक ना होने की वजह से उनपर स्कूल में भी खास ध्यान नहीं दिया जाता है और टीचर भी स्पेशल स्कूल के लिए लाल सिंह की मां से रिक्वेस्ट करते हैं, लेकिन मां तो मां है उन्होंने भी लाल सिंह को इतना प्रोत्साहित किया की वे चलने क्या दौड़ने लगते हैं. लाल सिंह जैसे ही बड़े होते हैं उन्हें एक लड़की यानी की करीना से प्यार हो जाता है. जो इस फिल्म में करमजीत कौर की भूमिका में नजर आ रही हैं. आमिर आर्मी से जुड़ जाते हैं. कुछ समय बाद लड़की शादी से मना कर देती है और लाल सिंह का दिल टूट जाता है. इसके बाद कई सारी सीन्स दिखाए जाते हैं जैसे करीना (करमजीत) को पुलिस पकड़ती है. धमाके होते हैं. अभी इस फिल्म के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, क्योंकि फिल्म के कई पार्ट्स में कहानी गहराई ये दिखाई जाएगी. 

आपको बता दें की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की फिल्ल द फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है. टॉम क्रूज स्टारर फिल्म को हॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था. 

VIDEO:Cannes 2022: दीपिका पादुकोण का दिखा खास अंदाज, खास स्टाइल में साड़ी पहन फैंस के उड़ाए होश

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Patna में एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी विजय साहनी और पुलिस के बीच मुठभेड़