बॉलीवुड में कई ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस आईं, जिन्होंने कुछ एक हिट फिल्में दीं, लेकिन किस्मत ने उनके साथ ऐसा खेल खेला कि वो कामयाबी की कहानी नहीं लिख पाईं. हाल ही महाकुंभ से चर्चा में आईं 90 के दशक एक्ट्रेस ममता बनर्जी ने 'करण अर्जुन' समेत कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन वह बॉलीवुड से कब गायब हो गईं पता ही नहीं चला. ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, ग्रेसी सिंह, जिन्होंने आमिर खान स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान, संजय दत्त की मुन्ना भाई MBBS और अजय देवगन संग फिल्म गंगाजल में काम किया था. ग्रेसी सिंह भी फिल्मों से कब गायब हुईं किसी को नहीं पता. दरअसल, हाल ही में ग्रेसी सिंह को फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में स्पॉट किया गया. यहां ग्रेसी सिंह के लुक ने लोगों को हैरान कर दिया.
लगान की एक्ट्रेस का बदल गया लुक
इस शादी में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विद्या बालन और रितेश देशमुख समेत कई बी-टाउन स्टार्स पहुंचे थे, लेकिन जब ग्रेसी सिंह पैप्स के कैमरों के सामने आईं तो उन्हें देख सब दंग रह गए. 44 साल की ग्रेसी सिंह शादी में खूबसूरत लहंगा पहनकर पहुंची थीं. ग्रेसी ने ब्लश पिंक रंग का फ्लोरल लहंगा पहना था. ग्रेसी सिंह इस देसी लुक में बेहद सुंदर दिख रही थीं. ग्रेसी सिंह का इस शादी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ग्रेसी सिंह का लुक देखने के बाद कुछ फैंस हैरान हैं तो कुछ अभी भी एक्ट्रेस को खूबसूरत बता रहे हैं.
ग्रेसी सिंह को देख फैंस हुए खुश
लंबे समय बाद ग्रेसी सिंह को देख एक फैन ने लिखा है, 'मैं कल ही इनके बारे में सोच रही थी कि कई सालों से नहीं देखा और अब इनका वीडियो सामने आ गया'. दूसरे फैन ने लिखा है, 'वेरी सिंपल और एलिगेंट'. तीसरा फैन लिखता है, 'इनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है, कोई बोटॉक्स और सर्जरी नहीं'. एक और लिखता है, 'भले ही उम्र हो गई है, लेकिन खूबसूरती में कमी नहीं आई है'. कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो कह रहे हैं कि एक्ट्रेस की बढ़ती उम्र चेहरे से झलक रही है. ग्रेसी सिंह को 'लगान' और 'मुन्नाभाई MBBS' के अलावा संतोषम और मुस्कान जैसी फिल्मों में भी देखा गया है. गौरतलब है कि ग्रेसी सिंह फिल्मों से दूर अब ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ी हुई हैं.