लगान का 23 साल पुराना वीडियो, कुछ यूं दिखी आमिर खान से लेकर अन्य एक्टर्स की झलक 

2001 में रिलीज हुई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की कास्ट रिहर्सल करते हुए दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लगान के शूट का 23 साल बाद वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

2001 में रिलीज हुई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान उन मूवीज में से एक है, जिसने आठ नेशनल अवॉर्ड और 2002 में ऑस्कर नॉमिनेशन में अपना नाम दर्ज करवाया था. इसी बीच 23 साल बाद फैंस की यादें ताजा करते हुए आमिर खान प्रॉडक्शन हाउस ने एक अनसीन पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें आइकॉनिक फिल्म लगान के सेट से बिहाइंड द सीन्स (BTS) झलक देखने को मिल रही है. क्लिप में एक्टर्स डायलॉग रिहर्स करते हुए दिख रहे हैं. इसे देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई है और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, तीन गुना नॉस्टेलजिया. आपको बता दें कि यह कैप्शन फिल्म के पॉपुलर डायलॉग तीन गुना लगान को ट्विस्ट किया गया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आशुतोष गोवारिकर द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में ग्रेसी सिंह, आमिर खान, आदित्य लाखिया, यशपाल, राजेंद्रनाथ जुतुषी, दयाशंकर पांडे, रेचल शैली, पॉल बैकथ्रोन, सुहासिनी मुले, प्रदीप रावत और अखिलेंद्र मिश्रा अहम किरदार में नजर आए थे. 

इससे पहले, आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्टर  गाने- घनन घनन को प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे थे. यह गाना फिल्म में सूखे के समय की झलक को दिखाता है. क्लिप में, हमें गांव के माहौल की झलक मिलती है, जिसमें आमिर खान, ग्रेसी सिंह, यशपाल शर्मा, श्रीवल्लभ व्यास, राज जुत्शी और अन्य शामिल हैं, जो डाइनिंग हॉल में बैठकर खुशी से घनन घनन गा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
UP Politics में खलबली, Pooja Pal ने अखिलेश को फिर लिखी चिट्ठी, खिलेश यादव पर साधा निशाना